थानाधिकारी लाखाराम ने बताया कि मूलत: रूदिया गांव हाल जोइंतरा निवासी सोनू उर्फ सोनकी मेघवाल (35) की पति खेताराम ने फावड़े से हत्या की है। सेवकी गांव निवासी मृतका के चाचा श्रवणराम ने खेताराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। एफएसएल से जांच करवाने के बाद शव एमजीएच मोर्चरी भिजवा दिया गया, जहां मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। संभवत: सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
दो वार से मौके पर मौत
पुलिस का कहना है कि रूदिया गांव निवासी खेताराम मेघवाल ने जोइंतरा गांव में खेत इजारे पर ले रखा है। वह पत्नी सोनू व छोटे बेटे करण के साथ खेत में ही रहता था। बड़ा पुत्र रवि (14) ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है। पति-पत्नी में शनिवार रात झगड़ा हुआ था। फिर सोनू व पुत्र फर्श पर प्लास्टिक कट्टा बिछाकर सो गई। सुबह पति खेताराम उठा और फावड़ा उठाकर पत्नी की कनपटी के पास दो-तीन वार कर दिए। गहरा घाव होने से उसके खून निकलने लगा और मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई।
थाने में समर्पण कर बोला पति, संदेह के चलते हत्या की
हत्या करने के बाद फावड़ा मौके पर ही छोड़कर पति खेताराम खेड़ापा थाने पहुंचा और समर्पण कर दिया। उसने पुलिस से कहा कि संदेह के चलते उसने पत्नी की हत्या की है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच की। एफएसएल को बुलाकर साक्ष्य संकलन करवाए गए। हालांकि एफआइआर में मृतका के चाचा ने पति पत्नी के बीच अनबन व झगड़े के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है।