scriptसो रही पत्नी की फावड़े से हत्या, थाने पहुंचकर पति बोला- संदेह के चलते मार दिया | husband kills wife in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

सो रही पत्नी की फावड़े से हत्या, थाने पहुंचकर पति बोला- संदेह के चलते मार दिया

Jodhpur News : जोधपुर ग्रामीण जिले के खेड़ापा थानान्तर्गत जोइंतरा गांव में खेत पर बने कमरे में रविवार सुबह पति ने फर्श पर सोई पत्नी की कनपटी पर फावड़े के वार से हत्या कर दी और थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया।

जोधपुरAug 11, 2024 / 09:40 pm

Kamlesh Sharma

जोधपुर ग्रामीण जिले के खेड़ापा थानान्तर्गत जोइंतरा गांव में खेत पर बने कमरे में रविवार सुबह पति ने फर्श पर सोई पत्नी की कनपटी पर फावड़े के वार से हत्या कर दी और थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
थानाधिकारी लाखाराम ने बताया कि मूलत: रूदिया गांव हाल जोइंतरा निवासी सोनू उर्फ सोनकी मेघवाल (35) की पति खेताराम ने फावड़े से हत्या की है। सेवकी गांव निवासी मृतका के चाचा श्रवणराम ने खेताराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। एफएसएल से जांच करवाने के बाद शव एमजीएच मोर्चरी भिजवा दिया गया, जहां मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। संभवत: सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

देवर से अवैध संबंधों के कारण किया पति कैलाश का कत्ल ! पत्नी और सास ने ही अंजाम दी थी वारदात

दो वार से मौके पर मौत

पुलिस का कहना है कि रूदिया गांव निवासी खेताराम मेघवाल ने जोइंतरा गांव में खेत इजारे पर ले रखा है। वह पत्नी सोनू व छोटे बेटे करण के साथ खेत में ही रहता था। बड़ा पुत्र रवि (14) ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है। पति-पत्नी में शनिवार रात झगड़ा हुआ था। फिर सोनू व पुत्र फर्श पर प्लास्टिक कट्टा बिछाकर सो गई। सुबह पति खेताराम उठा और फावड़ा उठाकर पत्नी की कनपटी के पास दो-तीन वार कर दिए। गहरा घाव होने से उसके खून निकलने लगा और मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

मोबाइल पर अधिक बात करने से नाराज पति ने की पत्नी की हत्या, 5 साल पहले की थी कोर्ट मैरिज

थाने में समर्पण कर बोला पति, संदेह के चलते हत्या की

हत्या करने के बाद फावड़ा मौके पर ही छोड़कर पति खेताराम खेड़ापा थाने पहुंचा और समर्पण कर दिया। उसने पुलिस से कहा कि संदेह के चलते उसने पत्नी की हत्या की है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच की। एफएसएल को बुलाकर साक्ष्य संकलन करवाए गए। हालांकि एफआइआर में मृतका के चाचा ने पति पत्नी के बीच अनबन व झगड़े के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है।

Hindi News/ Jodhpur / सो रही पत्नी की फावड़े से हत्या, थाने पहुंचकर पति बोला- संदेह के चलते मार दिया

ट्रेंडिंग वीडियो