scriptआईआईटी के छात्र घर बैठे परीक्षा देंगे, लेकिन नकल नहीं कर पाएंगे…जानिए कैसे | IIT Jodhpur will conduct online exam | Patrika News

आईआईटी के छात्र घर बैठे परीक्षा देंगे, लेकिन नकल नहीं कर पाएंगे…जानिए कैसे

locationजोधपुरPublished: Jun 27, 2020 08:20:42 pm

iit jodhpur news
– आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एग्जाम सॉफ्टवेयर लैपटॉप के कैमरे के जरिए रहेगी नजर- आइआइटी जोधपुर कराएगा ऑनलाइन परीक्षा

आईआईटी के छात्र घर बैठे परीक्षा देंगे, लेकिन नकल नहीं कर पाएंगे...जानिए कैसे

आईआईटी के छात्र घर बैठे परीक्षा देंगे, लेकिन नकल नहीं कर पाएंगे…जानिए कैसे

जोधपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर अपने विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा लेगा। इसमे घर बैठकर परीक्षा दे रहे विद्यार्थी भी नकल नहीं कर पाएंगे। आइआइटी ने परीक्षा के लिए नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली कंपनी के मार्फत प्रॉक्टर्ड मोड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नया एग्जाम सॉफ्टवेयर बनाया है। परीक्षार्थियों के लैपटॉप में लगे कैमरे के जरिए यह सॉफ्टवेयर छात्रों की आंखों की पुतली के मूवमेंट, नई विंडो खोलने सहित उनके बॉडी मूवमेंट को ट्रैक करेगा।
ऑनलाइन परीक्षा से छात्रों के केवल 20 फ़ीसदी अंक जुड़ेंगे। मूल्यांकन के 60 प्रतिशत अंक क्विज, असाइनमेंट प्रोजेक्ट, ओपन बुक एग्जामिनेशन और मौखिक परीक्षा के होंगे। शेष 20 फीसदी अंक मार्च में हुई माइनर परीक्षा से जोड़े जाएंगे। परीक्षा के बाद आइआइटी जोधपुर एक सितंबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करेगा। यह ऑनलाइन ही होगा।
अंतिम वर्ष के छात्रों को तीन विकल्प
– घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हंै, परीक्षा 13 से 21 जुलाई के मध्य होगी।
– स्वयं को इनकंप्लीट ग्रेड में रखकर दिसंबर 2020 से पहले परीक्षा दे सकते हैं।
– जोधपुर स्थित आइआइटी कैंपस आकर परीक्षा दे सकते हैं। हॉस्टल में आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है।
यह हैं महत्वपूर्ण तिथियां
– 22 से 30 जून के मध्य रिवीजन क्लास शुरू हो गई है।
– 1 से 10 जुलाई तक प्रायोगिक परीक्षा होगी। इसमें मौखिक प्रश्न पूछे जाएंगे।
– 24 जुलाई से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए बीटीपी इवोल्यूशन, स्पेशलाइजेशन प्रोजेक्ट, एंटरप्रेन्योरशिप प्रोजेक्ट, इंजीनियरिंग इवोल्यूशन प्रोजेक्ट होंगे। अन्य कक्षाओं के छात्रों के लिए यह मूल्यांकन 10 अगस्त से होगा।
– एमटेक और एमएससी द्वितीय वर्ष के छात्रों का थिसिस इवोल्यूशन 30 जुलाई से शुरू होगा।
– 1 सितंबर से नया सत्र शुरू होगा जिसमें केवल ऑनलाइन कक्षाएं होगी। छात्रों का कैंपस नहीं आना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो