
IMD weather update Rajasthan: मौसम विभाग के पूर्नानुमान के बीच शुक्रवार को राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। आज भी आईएमडी ने कई जगह भारी बारिश ( heavy rain In Rajasthan) होने की संभावना जताई है। मानसून की सक्रियता से शुक्रवार दोपहर बाद जोधपुर में एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई। हालांकि मंडोर से शहर की तरफ आने पर बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिली। लाल सागर स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय ने 28 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। कलक्ट्रेट में 25 मिमी बारिश हुई, वहीं एयरफोर्स स्थित भारतीय मौसम विभाग ने 16.4 मिमी बरसात मापी। अपराह्न चार से पांच बजे तक हुई झमाझम बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया।
सड़कों पर पानी बहने लगा। शाम को दफ्तरों और कार्यस्थलों से निकले लोग ट्रैफिक जाम में फंस गए। रात 8 बजे तक ट्रैफिक जाम सी स्थित रही। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मानसून की सक्रियता बनी हुई है। ऐसे में झमाझम बारिश की उम्मीद है। मंगलवार तक बरसाती मौसम रहेगा। उसके बाद फिर से दो तीन दिन बरसात में कमी आ सकती है।
सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वातावरण में आपेक्षिक आर्द्रता का स्तर 94 से 63 फीसदी के मध्य होने से दिनभर भीषण उमस रही। उमस भरी तपिश ने लोगों को हलकान किए रखा। दोपहर तीन बजे के बाद बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवा चलने से कुछ राहत मिलने लगी। अपराह्न चार बजे बरसात शुरू हुई जो शीघ्र ही झमाझम में बदल गई।
आगे कैसा रहेगा मौसम:
मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन राजस्थान के विभिन्न भागों में भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में भारी बरसात का यलो अलर्ट दिया है।
Published on:
08 Jul 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
