6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई-बहन की हत्या: हत्याकांड की ‘मास्टरमाइंड’ निकली ये महिला, हत्यारों को मिल रही थी पल-पल की जानकारी

राजस्थान के जोधपुर जिले की लूनी थाना पुलिस ने सर गांव रोड पर एसयूवी से कुचलकर मौसेरे भाई बहन रमेश और कविता की हत्या करने के मामले में मृतक की पत्नी गुड्डी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
jodhpur_murder_suv_1.jpg

राजस्थान के जोधपुर जिले की लूनी थाना पुलिस ने सर गांव रोड पर एसयूवी से कुचलकर मौसेरे भाई बहन रमेश और कविता की हत्या करने के मामले में मृतक की पत्नी गुड्डी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य साजिशकर्ता शंकर पटेल अभी तक फरार है। उसके गिरफ्तार होने के बाद पूरी तस्वीर और साफ हो जाएगी। पुलिस का कहना है कि मृतका गुड्डी और मुख्य आरोपी शंकर पटेल में घनिष्ठता है। इसलिए शंकर एक माह से गुड्डी के पति रमेश को रास्ते से हटाने की फिराक में था। उसकी तीन-चार बार रैकी भी कर चुका था। हत्याकांड की साजिश की गुड्डी को जानकारी थी।

एक महीने पहले दिल्ली से खरीदी थी कार:
थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि आरोपी शंकर और राकेश ने एक महीने पहले दिल्ली से कार खरीदी थी। तब शंकर ने गुड्डी को बता दिया था कि यह कार रमेश की हत्या के लिए खरीदी है। गत सोमवार सुबह मौसेरी बहन को पटवारी ज्वॉइनिंग कराने के लिए रमेश मोटरसाइकिल लेकर घर से रवाना हुआ था। तभी उसकी पत्नी गुड्डी ने प्रेमी शंकर को मैसेज करके सूचित कर दिया था। शंकर ने कार लेकर तैयार खड़े रमेश को बता दिया था। फिर वह खुद रमेश की रैकी करने लगा और रमेश को रास्ते के बारे में बताते चला गया था। सर गांव रोड पर सुनसान जगह पहुंचते ही रमेश ने कार से बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया था।

यह भी पढ़ें : जोधपुर में भाई-बहन का मर्डर, सामने आई चौंकाने वाली बात, हत्यारों ने कुचल दिए कविता के सपने

रमेश और कविता के घर में पसरा मौतम:
रमेश और कविता की असयम मौत के बाद दोनों के घर में मातम पसरा हुआ है। हत्याकांड के विरोध में पटेल समाज के लोग विभिन्न मांगों को लेकर एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए थे। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी, केस ऑफिसर स्कीम में हत्या की जांच, मृतक के आश्रित को पांच-पांच लाख रुपए पर सहमति बनी। साथ ही एक-एक आश्रित को नौकरी के लिए प्रशासन ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था। तब सहमति बनी और बुधवार को मेडिकल बोर्ड से दोनों शव के पोस्टमार्टम कराए गए। बाद में कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार भी किए गए।

यह भी पढ़ें : परिवार के सपने पूरे करने के सपने लिए दुनिया छोड़ गई