8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur: ठेकेदार नहीं दे रहा था काम के पैसे, जोधपुर को बम से उड़ाने की दे डाली धमकी, सिरफिरा पाली से गिरफ्तार

Jodhpur Bomb Blast Threat Case: राजस्थान के जोधपुर शहर बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

2 min read
Google source verification
Jodhpur-bomb-blast-threat-case-1

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पाली से गिरफ्तार किया है। वहीं, जोधपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर बम ब्लास्ट की धमकी देने वाली एक महिला को भी हिरासत में लिया है। दोनों ही आरोपियों ने बम ब्लास्ट की धमकी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए है।

पुलिस के मुताबिक जोधपुर में कैटरिंग का काम करने वाले युवक ने रविवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल करके शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जिस पर जोधपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे, जीआरपी व पाली पुलिस के सहयोग से देर रात आरोपी को पाली से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान श्याम यादव पुत्र रामपत उम्र 43 वर्ष निवासी जोनपुर यूपी के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जोधपुर में कैटरिंग का काम करता है, लेकिन ठेकेदार ने उसे सैलेरी नहीं दी थी। इससे नाराज होकर उसने रविवार रात को शराब पी और नशे में उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर रेलवे स्टेशन व शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद वह जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और पाली की तरफ जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया था।

यह वीडियो भी देखें

पाली मारवाड़ स्टेशन पर पकड़ा गया आरोपी

पुलिस के मुताबिक बदमाश ने सरदारपुरा थाना इलाके के महावीर कॉम्प्लैक्स के आसपास से कंट्रोल रूम पर कॉल करके जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जब पता चला की बदमाश ट्रेन में सवार होकर पाली की तरफ जा रहा है। तब जोधपुर पुलिस ने रेलवे, जीआरपी व पाली पुलिस के सहयोग से ज्वॉइन ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद सिरफिरे बदमाश को पाली मारवाड़ स्टेशन पर पकड़ लिया। इसके बाद लूणी पुलिस ने आरोपी को सरदारपुरा पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: तनावपूर्ण हालात के बीच राजस्थान के 2 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

बम ब्लास्ट की धमकी देने वाली महिला भी हिरासत में

इधर, पुलिस आयुक्त जोधपुर की ई-मेल आईडी पर धमकी भरा कॉल भेजने वाली महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। महिला ने 10 मई को जोधपुर शहर के विभिन्न स्थानों सहित दो रेलवे स्टेशनों पर बम ब्लास्ट की धमकी दी थी। पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि वह अपने घरवालों से परेशान थी और डिप्रेशन में आकर उसने धमकी भरा मेल किया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: जयपुर से बड़ी खबर, सड़क किनारे खड़ी लावारिस पिकअप में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक