8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 सितंबर को चलेगी जोधपुर-दिल्ली कैंट वन्दे भारत, ट्रायल में 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

Vande Bharat Train : बहुप्रतीक्षित सेमी हाई स्पीड जोधपुर-दिल्ली कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस 2 दिन बाद पटरी पर आ जाएगी। ट्रायल में 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur Delhi Cantt Vande Bharat train to run on 25 September 110 KMPH Speed in trial

फाइल फोटो पत्रिका

Vande Bharat Train : बहुप्रतीक्षित सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत एक्सप्रेस 2 दिन बाद पटरी पर आ जाएगी। इससे पहले सोमवार को वन्दे भारत ट्रेन का जोधपुर से नावां सिटी तक स्पीड ट्रायल किया गया। जिसमें 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल हुआ।

रेलवे प्रबंधन ने बताया

रेलवे प्रबंधन की ओर से ट्रेन सुबह 5.25 बजे रवाना हुई और तीन घंटे बाद करीब 8.25 बजे नावां सिटी पहुंच गई। इसी प्रकार वापसी में करीब 25 मिनट बाद ट्रेन सुबह 8.50 बजे जोधपुर के लिए रवाना हो गई, जो 11.50 बजे जोधपुर पहुंच गई। इस दौरान, ट्रेन का स्टाफ साथ था।

25 से होगा संचालन, पीएम मोदी दिखाएंगे वर्चुअली हरी झण्डी

जोधपुर से दिल्ली कैंट चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 2 दिन बाद 25 सितंबर को होगा। उद्घाटन फेरे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांसवाड़ा प्रवास के दौरान वर्चुअली हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट जाएगी। ट्रेन जोधपुर से दिल्ली कैंट का सफर 8 घंटे में पूरा करेगी। वहीं चार घंटे में यह ट्रेन जयपुर पहुंचा देगी। ट्रेन के नियमित संचालन का शेड्यूल अब जारी होगा।