6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में महेश नवमी उत्सव में हुआ अजीबोगरीब हादसा, बालों में लगे केमिकल से स्टेज पर प्रस्तुति दे रही 8 बच्चियां झुलसी

Jodhpur News : जोधपुर में महेश नवमी उत्सव में हुआ अजीबोगरीब हादसा। बालों में लगा केमिकल ज्वलनशील बन गया और स्टेज पर प्रस्तुति दे रही आठ बालिकाएं झुलस गईं। हादसे कैसे हुआ सब हैरान हैं। जानें क्या है मामला।

2 min read
Google source verification
Jodhpur Mahesh Navami Festival Strange Accident 8 girls got burnt due to hair chemical

जोधपुर, महात्मा गांधी अस्पताल की ओपीड़ी में झुलसे बच्चों का उपचार करते डॉक्टर। फ़ोटो मनोज सैन पत्रिका

Jodhpur News : जोधपुर के सिवांची गेट स्थित महेश नवमी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या व समापन समारोह में स्टेज पर प्रस्तुति के दौरान कोल्ड फायर के साथ भस्मी उछालने से रविवार देर रात पॉलिस्टर कपड़ों की चपेट से बालों में लगा केमिकल ज्वलनशील बन गया और आठ बालिकाएं झुलस गईं। सभी को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। फिलहाल किसी के गंभीर झुलसने की जानकारी नहीं है। पांच बालिकाओं को भर्ती किया गया।

झुलसी 8 बच्चियों को एमजीएच ले जाया गया

जानकारी के अनुसार महेश नवमी उत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या में स्टेज पर ध्वनि व प्रकाश के मार्फत शिव शक्ति का जीवंत प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान कोल्ड फायर भी किया जा रहा था। बालिकाएं व युवतियां प्रस्तुति दे रही थी। बताया जा रहा है कि इनके बालों में विशेष प्रकार का एक केमिकल लगा हुआ था। कोल्ड फायर के दौरान केमिकल की चपेट में आने से पॉलिस्टर के कपड़े ज्वलनशील बन गए। आयोजक व समाज के अन्य लोग स्टेज पर पहुंचे और बच्चियों को संभाला। झुलसी आठ बच्चियों को एमजीएच की अपातकालीन इकाई ले जाया गया।

पांच भर्ती, तीन को घर भेजा

एमजीएच में प्राथमिक उपचार के बाद एक बालिका परिजन के साथ घर चली गईं। दो अन्य बच्चियों को उपचार के बाद परिजन की सहमति से घर भेजा गया। हादसे के संबंध में पूछे जाने पर सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) रविन्द्र बोथरा ने बताया कि पांच बालिकाएं भर्ती हैं, लेकिन सामान्य झुलसी हैं। किसी केमिकल से हादसा होने की जानकारी है।

आग से नहीं, विशेष प्रकार के केमिकल का था प्रभाव

जो बच्चियां झुलसी है, वह आग से नहीं, किसी विशेष प्रकार का केमिकल था। वो पॉलिस्टर के कपड़ों की चपेट में आकर ज्वलनशील बन जाता है।
डॉ. बी.एस. जोधा, प्रिंसिपल, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज

यह भी पढ़ें :जोधपुर में पैदल जा रही महिला की ओढ़नी में अचानक लगी आग, झुलसा हाथ, कारण अभी तक स्पष्ट नहीं

यह भी पढ़ें :Monsoon Update : राजस्थान में मानसून को लेकर जल्द मिलेगी खुशखबरी, बस करें थोड़ा इंतजार