8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: दिवाली से ठीक पहले जनता को मिला तोहफा, राजस्थान के इस शहर में चलने लगीं नावें

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि इस उद्यान को विकसित करने के लिए किसी भी प्रकार से बजट की कमी नहीं आएगी। जेडीए का भी सहयोग लिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Amrit Sarovar Park Jodhpur

Rajasthan News: जोधपुर जिला परिषद की ओर से शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर करीब साढ़े चार करोड़ रुपए से तैयार हो रहे अमृत सरोवर पार्क में मंगलवार से आम लोगों के लिए नौकायन शुरू हो गया। इसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया।

इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि इस उद्यान को विकसित करने के लिए किसी भी प्रकार से बजट की कमी नहीं आएगी। जेडीए का भी सहयोग लिया जाएगा। इसे नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। कलक्टर गौरव अग्रवाल को जिला परिषद सीईओ डॉ. धीरज कुमार सिंह ने सरोवर के तैयार हो जाने के बाद जेडीए को देने का प्रस्ताव दिया है। कलक्टर ने भी सहमति जताई है।

ये सुविधाएं होंगी विकसित

अमृत सरोवर में जॉगिंग ट्रैक, थीम पार्क, मेला स्पेस, ओपन थिएटर, योगा एरिया, अरबन हाट, बर्ड्स फीडिंग एरिया, प्लांटेशन एरिया, वाटर ब्रिज, लाइट पोल, दुकानें व फूड स्टॉल भी विकसित की जाएंगी। इसके अलावा सेल्फी पॉइंट, फाउंटेन की सुविधा भी होगी।

यह भी पढ़ें-Rajasthan Road Accident: पाली में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दादा, दोहिते और पोती की मौत