
जोधपुर। सरदारपुरा थाना पुलिस ने तारघर के पास चाय की दुकान के सामने चोरी की मोटरसाइकिल लेकर खड़े दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि चौहाबो सेक्टर 4 द निवासी नितिन मूथा सरदारपुरा थाने के पीछे फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत है।
यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: तूफानी बारिश ने शहर को किया बेहाल, 3 फीट तक भरा पानी, मौसम विभाग की एक और चेतावनी जारी
गत 20 जुलाई को उसने ऑफिस के बाहर बाइक खड़ी की थी। जो चोर चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की गई। इस बीच, तारघर के पास चोरी की बाइक लेकर खड़े घोड़ों का चौक हरिजन बस्ती निवासी सुधीर उर्फ अजय पुत्र सुनील कुमार वाल्मिकी और माधोबाग हरिजन बस्ती निवासी राकेश सांगरा पुत्र किशन गोपाल वाल्मिकी को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी की बाइक बरामद की गई। आरोपी सुधीर हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं। वहीं, राकेश के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं।
वहीं रातानाडा थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम (डीएसटी पूर्व) की मदद से सेनापति भवन के पास खड़े दो युवकों को गिरफ्तार कर दो अवैध पिस्तौल जब्त की। एक आरोपी का प्रेम विवाह हो रखा है और उसी के चलते प्रोपर्टी व्यवसायी से रंजिश की वजह से अवैध हथियार रखे हुए था। पुलिस के अनुसार छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर विशेष चौकसी बरती जा रही है। उसी के तहत दो युवकों के अवैध हथियार लेकर किसी वारदात की फिराक में होने की सूचना मिली। डीएसटी ने तलाश के बाद सेनापति भवन के पास विकास व समरवीर सिंह को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों से एक-एक पिस्तौल जबत की गई। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि विकास ने प्रेम विवाह कर रखा है। जिसकी वजह से प्रोपर्टी व्यवसायी से रंजिश है। इसी के चलते वह हथियार लेकर आया था। जांच कर रहे उप निरीक्षक भंवरसिंह ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
Published on:
22 Jul 2023 09:24 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
