8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क मार्ग से आ रहा था ‘फौजी’ भाई का शव, उधर गमगीन माहौल में बहन की शादी हो रही थी

Indian Army Soldier Martyred: भाई के शहीद होने का समाचार मिलने पर उनकी चचेरी बहिन उर्मिला की शादी उसके ननिहाल उदयनगर देणोक के गोदारों की ढा​णियों में हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur soldier martyred in Jammu during his sister wedding

राजस्थान के जोधपुर में आऊ उपखंड क्षेत्र के श्रीकृष्णनगर धर्मादा टांका निवासी रामचन्द्र (25) पुत्र गोपीराम गोरछियां का सोमवार देर रात जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर भारतमाला सड़क मार्ग से श्रीलक्ष्मणनगर टोल प्लाजा पहुंचा। जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं इससे पहले गमगीन माहौल में उनकी चचेरी बहन उर्मिला को शादी के बाद विदा किया गया।

बता दें कि भाई के निधन का समाचार मिलने पर उनकी चचेरी बहिन उर्मिला की शादी उसके ननिहाल उदयनगर देणोक के गोदारों की ढा​णियों में हुई। इस दौरान फरसाराम गोदारा ने बताया कि सोमवार को हादसे में शहीद हुए गोरछियां के परिजनों को इसकी सूचना मिलने पर चाचा के घर चल रही शादी की तैयारियों को अचानक विराम देते हुए शादी के लिए मंगलवार सुबह देणोक उदयनगर में उनके ननिहाल में आयोजन रखा गया, जहां पर गमगीन महौल में दुल्हन को विदाई दी।

यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि सैनिक को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्कूली बच्चे एवं जनप्रतिनिधि एकत्र हुए, लेकिन जब सैन्य समान के बजाय सामान्य वाहन (जीप्सी) में पार्थिव शरीर लाया गया। वहीं सैन्य ट्रक एवं बटालियन नहीं पहुंची, तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने टोल प्लाजा पर धरना दे दिया और करीब चार घंटे तक धूप में बैठे रहे।

ग्रामीणों ने सैनिक को शहीद दर्जा देने की मांग की। वहीं सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों से बातचीत के बाद गार्ड ऑफ ऑनर का आश्वासन दिया। इसके बाद पोकरण से सेना की एक बटालियन सैन्य ट्रक में पहुंची और पार्थिव देह को गांव ले जाया गया। जहां अंतिम संस्कार हुआ।

यह भी पढ़ें-बहन की शादी के दिन पहुंचेगी जवान भाई की पार्थिव देह, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार