
Jodhpur Police Action - Patrika
Jodhpur Crime News: खबर राजस्थान के जोधपुर शहर से है। माता का थाना पुलिस ने श्रवण कुमार नाम के एक युवक को अरेस्ट किया है। उसने अपने ही घर में करीब पच्चीस से तीस लाख रुपए के जेवर चुरा लिए। उसे कारोबार में घाटा हुआ था, घाटे की उधारी को चुकाने के लिए उसने साजिश रची। माता-पिता जब तीर्थ यात्रा पर गए तो वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को बताया कि चोरी हो गई। लेकिन पहली नजर में ही पुलिस ने सब ताड़ लिया, दो ही सवाल किए कि श्रवण ने सब सच बता दिया। उसे अरेस्ट कर लिया गया।
माता का थाना पुलिस ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दो दिन पहले ही दर्ज कराई गई थी। श्रवण ने पुलिस को बताया कि वह अपने मकान में उपर की मंजिल पर सो रहा था। चोर आए और नीचे वाले पोर्शन से सोने एवं चांदी के करीब तीस लाख रुपए के जेवर चुरा ले गए। इस बारे में पहले पड़ोसियों को सूचना दी गई। श्रवण ने उन्हें बताया कि मम्मी-पापा तो हरिद्वार गए थे। पीछे से चोरी की वारदात हुई।
चोरी की सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली जांच शुरू कर दी गई। इस दौरान श्रवण से भी तीन-चार बार पूछताछ की गई। वह इतना ही बता सका कि चोरी हुई, कैसे चोरी हुई यह नहीं बता सका। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता किया गया कि श्रवण के घर की ओर कोई आया ही नहीं। पुलिस का श्रवण पर ही शक कहरा गया। उससे गंभीरता से पूछा तो उसने बताया कि उसका रेडीमेड का काम है। करीब बीस लाख रुपए का घाटा लगा हुआ था। उधारी वाले परेशान कर रहे थे। माता-पिता घर में थे नहीं, उसे चोरी का आईडिया आया और उसने खुद ही चोरी कर ली।
Published on:
12 Jul 2025 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
