18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग में छाया जोधपुरी साफा, फोक सिंगर मामे खान ने जीता सबका दिल

Anant-Radhika wedding: ग्रैंड वेडिंग में दूल्हे अनंत अंबानी के सिर पर बंधे जोधपुरी साफा ने हर एक मेहमान को अपनी ओर आकर्षित किया

less than 1 minute read
Google source verification
Anant-Radhika grand wedding

Anant-Radhika wedding: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में राजस्थान के फोक सिंगर मामे खान ने अपनी दिलकश प्रस्तुति से मेहमानों का दिल जीत लिया। अंबानी परिवार ने मामे खान को अनंत और राधिका की वेडिंग का न्योता भेजा था। ऐसे में मामे खान ने शादी में शिरकत करने के साथ अपनी प्रस्तुति भी दी।

उन्होंने बताया कि अनंत की साफा बंधाई के दौरान केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति से ही संगीत सेरेमनी की शुरुआत हुई। मामे खान ने चालीस मिनट की प्रस्तुति में केसरिया बालम, लाल पीली अंखियां और चौधरी जैसे गीतों से समारोह में चार चांद लगा दिए। उन्होंने बताया कि वे दस सालों से अंबानी परिवार के घर में परफॉर्म करते आ रहे हैं। इससे पहले गणेश चतुर्थी, अंबानी के बड़े भाई आकाश और बेटी श्लोका की शादी में परफॉर्म कर चुके है।

अनंत के सिर पर जोधपुरी साफा

ग्रैंड वेडिंग में दूल्हे अनंत अंबानी के सिर पर बंधे जोधपुरी साफा ने हर एक मेहमान को अपनी ओर आकर्षित किया। कैलाश लोढ़ा ने बताया कि शादी के हर एक समारोह में दूल्हे अनंत अंबानी को अलग-अलग प्रकार के साफे बांधे गए हैं। इनमें मुख्य शादी समारोह में अनंत अंबानी को सिल्क बंधेज साफा बांधा गया। भात की रस्म में टिश्यू साफा, फेरों की रस्म में जरी साफा और अन्य रस्मों में साटन सिल्क का साफा बांधा गया। दूल्हे के अतिरिक्त परिवार के सदस्यों और मेहमानों के लिए भी अनेक प्रकार के साफे बांधे गए।

यह भी पढ़ें- मौत से बचने के लिए मौत की छलांग… एक तरफ रेल और दूसरी तरफ खाई, ये फोटो शूट पति और पत्नी को याद रहेगा…


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग