26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वेदा’ की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे जॉन अब्राहम, सरवरी और तमन्ना

फिल्म वेदा का मुहूर्त भी जोधपुर के तूरजी का झालरा के पास हवेली में हुआ था। पिछले काफी दिनों से फिल्म की शूटिंग जोधपुर में चल रही है

2 min read
Google source verification
john_abraham.jpg

जोधपुर। फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम, अभिनेत्री सरवरी, डायरेक्टर निखिल आडवाणी, प्रोड्यूसर मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी आगामी फिल्म वेदा की शूटिंग के लिए एयर इंडिया मुंबई की फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से जोधपुर पहुंची। एयरपोर्ट पहुंचने पर जॉन अब्राहम व सरवरी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ सी मच गई।

यह भी पढ़ें- Monsoon Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 24 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, घरों से नहीं निकलें बाहर

अभिनेता जॉन अब्राहम ने एयरपोर्ट पर आई उनकी छोटी फैन को बुलाकर अपने साथ फोटो खिंचवाई। साथ ही अपने फैंस को नाराज न करके उनके साथ सेल्फी ली। फिल्म वेदा का मुहूर्त भी जोधपुर के तूरजी का झालरा के पास हवेली में हुआ था। पिछले काफी दिनों से फिल्म की शूटिंग जोधपुर में चल रही है। फिल्म की शूटिंग मंगलवार शाम से खेजड़ला फोर्ट में शुरू हुई। अभिनेता जॉन अब्राहम व अभिनेत्री सरवरी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही है। फिल्म के फाइट सीन जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में फिल्माए गए थे।

यह भी पढ़ें- IMD Alert For Rain: बस इतने घंटों का इंतजार फिर 12 जिलों में होने वाली है भारी बारिश, चेतावनी जारी

वहीं दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स पर सीरीज ‘फ्लाइट टू यू’ को हाल में रिलीज किया गया है। जिसे 24 घंटे के बाद बैन कर दिया गया। क्योंकि इसमें इस देश का नक्शा गलत दिखाया गया है। कहते हैं किसी भी देश का नक्शा गलत दिखाया जाया, गलत बात है। नक्शा देश की संप्रभुता की पहचान होता है। इस सीरीज को वियतनाम में प्रतिबंधित किया गया है। सीरीज में इसके कुछ द्वीप चीन का हिस्सा दिखाए गए हैं। नतीजा यह कि वियतनाम सरकार ने तत्काल इस पर नेटफ्लिक्स से विरोध जताया और इस फिल्म को अपने यहां बैन कर दिया। वियतनाम सरकार की सख्ती के बाद नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म से चीनी रोमांटिक ड्रामा ‘फ्लाइट टू यू’ को वापस लेने को मजबूर हो गया।