
जानिए जोधपुर में कौनसा होगा 8वां विश्वविद्यालय
जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने गृह नगर को एक नए निजी विश्वविद्यालय की सौगात दी है। शुक्रवार को विधानसभा में ‘ व्यास विद्यापीठ विश्वविद्यालय’ के विधेयक को ध्वनिमत से पास कर दिया गया। यह जोधपुर का आठवां विवि है। बीते एक साल में जोधपुर में तीन विवि पर मोहर लगी है। जयनारायण व्यास विवि से अलग करके एमबीएम इंजीनियरिंग काॅलेज को एमबीएम विवि में क्रमोन्नत किया गया। इसके अलावा शहर में 400 करोड़ रुपए की लागत से फिनटैक विवि भी बनाया जा रहा है। इससे पहले शहर में जेएनवीयू, कृषि विवि, राष्ट्रीय विधि विवि, पुलिस विवि और आयुर्वेद विवि पहले से मौजूद है।
व्यास विद्यपीठ राजस्थान विकास संस्थान की ओर से स्थापित की जा रही है। संस्थान ने इससे पहले प्रदेश का पहला निजी एमडीएस कॉलेज और पहला ही नर्सिंग कॉलेज खोला। वर्तमान में संस्थान के तत्त्वाधान में डेंटल कॉलेज, दो इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज (जीएनएम व बीएससी), बी.एड, कॉमर्स कॉलेज और स्किल सेंटर संचालित है । इसके अलावा संस्थान की ओर दिल्ली पब्लिक स्कूल भी संचालित किया जा रहा है ।
इससे पहले विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। राज्य सरकार ने 123 महाविद्यालय खोलने की बजट घोषणाएं की थी जिसमें से 82 में काम शुरू हो गया है। शेष में से 8 महाविद्यालय दानदाताओं द्वारा बनाए जा रहे है।
यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त बजट दिया जा रहा है और इसकी समुचित निगरानी भी की जा रही है। उच्च विभाग द्वारा रेगुलेटरी ऑथिरिटी का गठन किया जा रहा है जिसके दायरे में विश्व विद्यालय, निजी महाविद्यालय व कोचिंग इंस्टीट्यूट को लाया जाएगा। इसके माध्यम से इन शिक्षण संस्थाओं की नियमित जांच कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान उच्च शिक्षा के मामले में कई राज्यों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि 18-23 आयुवर्ग की जनसंख्या में यहां सकल नामांकन 24.8 है जबकि यह मध्य प्रदेश में 21.5 व गुजरात में 20.4 है।
उन्होेंने कहा कि पूर्व सरकार के पांच साल के कार्यकाल में 11 निजी विश्वविद्यालय खोले गए थे और 2 विश्वविद्यालयों को बंद किया गया था। जबकि वर्तमान सरकार ने उन्हीें 2 विश्वविद्यालयों को पुनः शुरू किया है और 2 नये सरकारी विश्वविद्यालयों को भी खोला गया।
---------------------
शहर को जल्द मिलेगा मेडिकल कॉलेज
हम शहर के लिए मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के रूप में शहर को एक ओर नई सौगात देने की ओर अग्रसर है। इससे शहरवासियों को मेडिकल की उच्चतर सुविधाएं मिल सकेंगी।- मनीष व्यास, चेयरमैन, राजस्थान विकास संस्थान
Published on:
05 Mar 2022 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
