चिकित्सकों का योगदान हमारे समाज के लिए अविस्मरणीय : राठौड़
जोधपुरPublished: Jul 03, 2023 09:59:32 am
चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चिकित्सकों को सम्मानित करने के लिए लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान की ओर से हैल्थ अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया
जोधपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि चिकित्सकों का योगदान हमारे समाज के लिए अविस्मरणीय है। वे हमारी सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन लगा देते हैं। उनका कार्य अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने यह बात चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चिकित्सकों को सम्मानित करने के लिए लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान की ओर से आयोजित हैल्थ अवार्ड कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार से चिकित्सकों ने महत्ती भूमिका अदा की हैं, उससे ही हम लोग कोरोना जैसी महामारी से उबर सके हैं।