5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाह रे राजनीति : जोधपुर जिले में जहां अधिक साक्षर वहां कम पड़े वोट, कम साक्षर क्षेत्र में हुआ सर्वाधिक मतदान

जबकि यहां कई विधानसभा क्षेत्रों में साक्षरता दर 60 फीसदी से भी कम है।

less than 1 minute read
Google source verification
elections in rajasthan

Rajasthan Ka Ran, raj election 2018, elections in Rajasthan, rajasthan politics, jodhpur news, jodhpur news in hindi

अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. आम धारणा है कि पढ़े-लिखे लोग अपने कर्तव्यों के प्रति ज्यादा सजग होते हैं, लेकिन जिले में गत विधानसभा चुनाव 2013 में यह बात गलत साबित हुई। जिले में साक्षरता दर में आगे चल रहे विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा है। वहीं दूसरी ओर जहां साक्षरता प्रतिशत कम था, वहां सर्वाधिक मतदान हुआ। 2013 के विधानसभा चुनावों में जिले के सरदारपुरा, सूरसागर व जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्रों में जहां साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक रहा, वहां सबसे कम मतदान हुआ। वहीं जिले के फलोदी, लोहावट, शेरगढ़ व ओसियां विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में अधिक रहा। जबकि यहां कई विधानसभा क्षेत्रों में साक्षरता दर 60 फीसदी से भी कम है। अपवाद के तौर पर भोपालगढ़ का साक्षरता प्रतिशत ज्यादा है, मतदान कम हुआ। गत विधानसभा चुनाव में यहां मतदान के प्रति रूचि कम रहीं।

शेरगढ़ में ज्यादा, सूरसागर में सबसे कम


पिछले चुनाव में शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ। यहां पुरुषों ने 77.76 तो महिलाओं ने 81.04 फीसदी मतदान किया था। रोचक बात यह है कि सूरसागर में सबसे कम मतदान हुआ था। यहां 69.41 पुरुषों ने और 66.43 प्रतिशत महिलाओं ने ही मत का प्रयोग किया।

यूं समझें साक्षरता दर और मतदान का गणित

वि.स.क्षेत्र - मत प्रतिशत - साक्षरता दर


फलोदी - 73.91 - 56.54
लोहावट - 76.68 - 64.3
शेरगढ़ - 79.31 - 55.58
ओसियां - 74.94 - 60.़18
भोपालगढ़ - 64.07 - 67.99
सरदारपुरा - 55.24 - 69.51
जोधपुर शहर - 54.32 - 64.71
सूरसागर - 52.31 - 68.02
लूणी - 76.28 - 64.32
बिलाड़ा - 66.28 - 66.38