5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024 : सरकारी दरों पर नेताजी कार्यकर्ताओं को कैसे खिलाएंगे खाना, जानिए कितनी रखी है कीमत

Lok Sabha Election 2024 : चुनावी मौसम में नेताजी को अपने कार्यकर्ताओं को साथ रखने और उन्हें सरकारी रेट पर खाना परोसना भारी पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
lok_sabha_election_2024.jpg

Chhindwara Lok Sabha Elections

Lok Sabha Election 2024 : चुनावी मौसम में नेताजी को अपने कार्यकर्ताओं को साथ रखने और उन्हें सरकारी रेट पर खाना परोसना भारी पड़ेगा। दरअसल जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से तय की गई दरों के अनुसार तो कार्यकर्ता को दिन में दो समय खाना खिलाना सस्ता पड़ेगा, लेकिन बाजार दरों के अनुसार काफी दिक्कतें होंगी। सरकार की ओर से खाने की दर 75 रुपए तय की गई है, लेकिन शहर के कंदोई (हलवाई) नेताजी से ठेके पर भोजन का कार्य करने के लिए एक दिन का प्रति व्यक्ति 250 से 300 रुपए मांग रहे हैं।


थाली में अमूमन दाल, चावल, सब्जी, रोटी या पुड़ी, रायता और स्वीट होता है। ऐसे में नेताजी का बजट बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, चुनाव में प्रचार संभालने के लिए कार्यकर्ताओं की टीम के अलावा एक नई टीम भी मैदान में उतर गई है। ये टीम है लोकसभा क्षेत्र के 200 से ज्यादा टैंट कारोबारी, 250 हलवाई और 150 से भी ज्यादा कैमरामैन, इलेक्ट्रिशियन और मैनेजरों की। पार्टी कार्यकर्ताओं की तरह ये टीम भी दिन-रात एक कर रही है, ताकि चुनाव प्रचार के दौरान नेताजी की शान में कोई कमी नहीं रहे।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने ये रेट किए हैं तय
मंच : 15 फीट गुणा 15 फीट के लिए 250 रुपए प्रतिदिन
कनात : 6 फीट गुणा 15 फुट के लिए 25 रुपए प्रतिदिन
दरी : 8 फुट गुणा 10 फुट के लिए 12 रुपए प्रतिदिन
टेबल : 2.5 फुट गुणा 5 फुट व 2.5 फुट गुणा 6 फुट व 2 फुट गुणा 5 फुट के लिए 6 रुपए प्रतिदिन
टेबल पाट : 6 फुट गुणा 3 फुट 32 रुपए प्रतिदिन
रजाई : 5 रुपए प्रतिदिन
तकिया : 2 रुपए प्रतिदिन
पानी के केम्पर भरे हुए : 20 लीटर 18 रुपए प्रतिदिन
पंखे : 40 रुपए प्रतिदिन
कूलर : 80 रुपए प्रतिदिन
जनरेटर (बिना डीजल): 250 रुपए प्रतिदिन
भाषण स्टैंड : 120 रुपए प्रतिदिन
ढोल/थाली मय व्यक्ति : 400 रुपए प्रतिदिन
साफा : 200 रुपए प्रतिदिन
खाने की थाली : 75 रुपए प्रति थाली
चाय : 7 रुपए प्रति कप
कॉफी : 10 रुपए प्रति कप
मिर्ची बड़ा/कचौरी/समोसा : 15 रुपए प्रतिनग
सभी प्रकार के नमकीन/सेव/भुजिया/मोगर आदि: 200 रुपए प्रति किलो
मिठाई-लड्डू/जलेबी आदि : 300 रुपए प्रति किलो

250 से 600 रुपए प्रति प्लेट खाना
आमतौर पर ये ठेके प्रति प्लेट के हिसाब से दिए जाते हैं, जिसमें सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का खाना, शाम की चाय, नाश्ता और रात का खाना शामिल होता है। ये ठेके 300 से 600 रुपए प्रति प्लेट की दर पर कार्यकर्ता संख्या के हिसाब से दिए जाते हैं।

4500 से एक लाख रुपए तक का मंच
नेताओं के खड़े होकर भाषणबाजी के लिए आजकल मजबूत किस्म के मंच बनाने का चलन है। इसके निर्माण की लागत 4500 से 10 हजार रुपए प्रति वर्गफीट तक आती है। बड़े नेताओं के कार्यक्रमों में इन्हीं मंचों पर एक लाख तक खर्च आ रहा है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के बीच दिव्या मदेरणा ने दिखाए अपने तेवर, पुलिस को लगाई फटकार, जानें क्या है पूरा मामला?