8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kumbh Mela Special Train: राजस्थान से कुंभ जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

Train News: जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 04811 बाड़मेर से 19 जनवरी को शाम 5.30 बजे रवाना होकर रात 9.20 जोधपुर आएगी। यहां से 9.30 बजे रवाना होकर 20 जनवरी को शाम 7 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी।

2 min read
Google source verification
Kumbh Mela Special Train

Mela Special Train: प्रयागराज में महाकुंभ मेले में यात्रियों के आवागमन की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से 19 जनवरी को कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन राजस्थान के बाड़मेर से रवाना होकर जोधपुर-जयपुर-आगरा के रास्ते प्रयागराज होते हुए बरौनी तक जाएगी।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 04811 बाड़मेर से 19 जनवरी को शाम 5.30 बजे रवाना होकर रात 9.20 जोधपुर आएगी। यहां से 9.30 बजे रवाना होकर 20 जनवरी को शाम 7 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी। वहां से 7.10 बजे रवाना होकर 21 जनवरी सुबह 9 बजे बरौनी पहुंच जाएगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 04812 बरौनी से 21 जनवरी को रात 11 बजे रवाना होकर 22 जनवरी सुबह 11.10 बजे प्रयागराज आएगी व 11.20 बजे रवाना होकर 23 जनवरी को सुबह 8.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यहां से 8.55 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी। ट्रेन में 4 स्लीपर व 12 जनरल श्रेणी के डिब्बे होंगे।

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

बालोतरा, समदड़ी, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह वीडियो भी देखें

खातीपुरा की जगह पुन: जयपुर से चलने लगी इंटरसिटी

वहीं जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक विस्तारित जोधपुर-जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन का जयपुर तक संचालन बहाल कर दिया गया है।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार गाड़ी संख्या 22977-78 जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट का पिछले वर्ष 1 दिसम्बर से 32 ट्रिप के लिए खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक अस्थायी विस्तार किया गया था। विस्तार अवधि पूरी होने के बाद ट्रेन का मंगलवार से खातीपुरा की जगह जयपुर-जोधपुर रेलवे स्टेशनों के बीच पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालन बहाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को लग रहा बड़ा झटका, 500 की जगह दे रहे 75 रुपए