5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रहों के राजकुमार बुध आज अपनी उच्च राशि में करेंगे प्रवेश, बदल जाएगी इस राशि वालों की किस्मत

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को एक शुभ ग्रह माना जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
mercury.jpg

जोधपुर। ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को एक शुभ ग्रह माना जाता है। बुध ग्रह मिथुन व कन्या राशि के स्वामी हैं। बुध ग्रह 1 अक्टूबर रविवार को रात 8:35 बजे सिंह राशि की यात्रा समाप्त करके अपनी स्वयं की राशि कन्या में प्रवेश करेंगे, जहां ये 19 अक्टूबर की मध्य रात्रि 1:16 बजे तक गोचर करेंगे, उसके बाद तुला राशि में चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- VIDEO : शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 360 कार्टन शराब जब्त


पं प्रेमप्रकाश ओझा के अनुसार, वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि और व्यापार का दाता कहा जाता है। मान्यता है जिन लोगों की कुंडली में बुध देव की स्थिति सकारात्मक होती है। पं अनीष व्यास ने बताया कि बुध ग्रह की शुभ स्थिति जातक को व्यवहारिक, वाक्पटु बनती है, जो उनके जीवन में अच्छे परिणाम लेकर आते हैं। इनके राशि परिवर्तन का युवाओं, बैंकिंग सेक्टर्स तथा थोक व्यापार पर सर्वाधिक प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- नंदोत्सव में हादसे में घायल युवक की मौत, स्वर्णकार समाज का धरना

कम्यूनिकेशन का ग्रह है बुध
बुध एक शुभ ग्रह है लेकिन कुछ स्थितियों में बुध अशुभ ग्रह में भी बदल सकता है। बुध कम्युनिकेशन का ग्रह है। बुध ग्रह के अधिदेवता भगवान विष्णु हैं। बुध सौरमंडल के ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य से निकटतम है। बुध के हाथों में तलवार, ढाल, गदा तथा वरमुद्रा धारण की हुई है।