
Rajasthan Weather Alert: मानसून का पहला महीना खत्म हो चुका है। राजस्थान में एक जून से लेकर एक जुलाई तक बारिश का औसत 58 मिलीमीटर है, जबकि अब तक 54.6 मिलीमीटर बारिश हुई है यानी 6 प्रतिशत कम बरसात हुई है। प्रदेश के 33 जिलों में से 20 में औसत से कम बारिश हुई है। 11 जिलों में औसत से अधिक बारिश जबकि दो जिलों में औसत बारिश है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। मानसून के तीन महीने अभी शेष हैं।
जून महीने में सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान में हुई है। सर्वाधिक मेघ धौलपुर और भरतपुर में बरसे, जबकि पश्चिमी राजस्थान सूखा रहा। पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में से 8 जिलों में औसत से कम बारिश है। दोनों पड़ोसी जिलों बीकानेर और हनुमानगढ़ सूखे हैं।
जोधपुर में एक जून से एक जुलाई तक 5 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जोधपुर में इस दौरान बारिश का औसत 40.9 मिमी है, जबकि 38.8 मिमी बारिश हुई है यानी 95 प्रतिशत टारगेट पूरा हो गया। यह टारगेट एक ही दिन में 27 जून को पूरा हो गया था, जब मानसून ने शहर के ऊपर से गुजरते हुए 33.6 मिमी पानी बरसाया।
मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं 3 से 5 जुलाई के दौरान भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश होने की संभावना है।
Updated on:
24 Oct 2024 05:31 pm
Published on:
02 Jul 2024 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
