10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Monsoon 2024: राजस्थान में जून महीने में 54.6 एमएम बारिश हुई

Monsoon 2024- हाल-ए-बारिश: 20 जिलों में औसत से कम बारिश, 11 जिलों में अधिक, 2 में सामान्य, धौलपुर और भरतपुर में सर्वाधिक बरसे मेघ, बीकानेर और हनुमानगढ़ तरसे

2 min read
Google source verification
monsoon 2024

Rajasthan Weather Alert: मानसून का पहला महीना खत्म हो चुका है। राजस्थान में एक जून से लेकर एक जुलाई तक बारिश का औसत 58 मिलीमीटर है, जबकि अब तक 54.6 मिलीमीटर बारिश हुई है यानी 6 प्रतिशत कम बरसात हुई है। प्रदेश के 33 जिलों में से 20 में औसत से कम बारिश हुई है। 11 जिलों में औसत से अधिक बारिश जबकि दो जिलों में औसत बारिश है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। मानसून के तीन महीने अभी शेष हैं।

पश्चिमी राजस्थान सूखा, पूर्व में बरस रहे मेघ

जून महीने में सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान में हुई है। सर्वाधिक मेघ धौलपुर और भरतपुर में बरसे, जबकि पश्चिमी राजस्थान सूखा रहा। पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में से 8 जिलों में औसत से कम बारिश है। दोनों पड़ोसी जिलों बीकानेर और हनुमानगढ़ सूखे हैं।

जोधपुर में 95 प्रतिशत टारगेट पूरा

जोधपुर में एक जून से एक जुलाई तक 5 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जोधपुर में इस दौरान बारिश का औसत 40.9 मिमी है, जबकि 38.8 मिमी बारिश हुई है यानी 95 प्रतिशत टारगेट पूरा हो गया। यह टारगेट एक ही दिन में 27 जून को पूरा हो गया था, जब मानसून ने शहर के ऊपर से गुजरते हुए 33.6 मिमी पानी बरसाया।

चार संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं 3 से 5 जुलाई के दौरान भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Heavy Rain: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 48 घंटे बाद कई जिलों में दो दिन भारी बारिश का IMD Alert