24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एक ही जगह पर लीजिए ग्रीस, फ्रांस, लंदन, पेरिस और इंग्लैंड का मजा, बस आना होगा इस शहर में

मथानिया स्थित रॉलीवुड में मिनी फिल्म शूटिंग सेट से लोग अपने फोटो शूट के शौक पूरे कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
mini_film_shooting_set.jpg

जोधपुर। ग्रीस, फ्रांस, लंदन, पेरिस, इंग्लैंड जैसी अनेक जगहों पर जाकर शूट करवाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। अक्सर प्री-वेडिंग शूट के लिए लोग शहर से बाहर जाकर तथा कई पर्यटक शहर की ब्लू सिटी में आकर शूट करवाते हैं। प्री-वेडिंग शूट के अलावा प्री-बेबी शूट, बर्थ डे शूट, बेबी शूट जैसे कई खास मौकों पर अपनी पसंदीदा लोकेशन पर जाकर शूट करवाना पसंद करते हैं। ओसियां रोड पर मथानिया क्षेत्र में ऐसी जगह है, जहां जाकर शहरवासी विदेशों सी शूटिंग करा रहे हैं। किसी भी लोकेशन के लिए अब शहरवासियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही। एक ही लोकेशन पर ब्लू सिटी से लेकर विदेशों की गलियां मिलने से फोटो शूट करवाना आसान और किफायती हो गया है। मथानिया स्थित रॉलीवुड में मिनी फिल्म शूटिंग सेट से लोग अपने फोटो शूट के शौक पूरे कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Monsoon Update: IMD का नया अपडेट, अब मानसून ने बदली चाल, अब इतने दिन नहीं होगी बारिश

विदेश सेटअप आ रहे पसंद
ग्रीस, फ्रांस, लंदन, पेरिस, इंग्लैंड जैसी कई प्रसिद्ध गलियां तथा स्थानों के फोटो शूट शहर में ही हो रहे हैं। जोधपुराइट्स को उन सेट के माध्यम से विदेश में फोटो क्लिक कराने का अहसास होता है। विदेशी लुक के साथ ब्लू सिटी का भी सेटअप लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर बड़े शहरों की बजाय छोटे शहरों में अधिक बिके तिरंगे, देखें ये रिपोर्ट


थीम के अनुसार शूट
मिनी फिल्म शूटिंग के सेट से एक ही जगह पर कई तरह के फोटो शूट करवाते हैं। प्री वेडिंग शूट, मेटरनिटी शूट, बर्थ डे शूट, किड्स शूट, ब्राइडल शूट, म्यूजिक एलबम के लिए कई तरह के सेटअप तैयार है। साथ ही थीम के अनुसार अलग-अलग पसंदीदा सेट के माध्यम से एक बार में ब्लू सिटी से लेकर विदेश की गलियों के शूट भी हो जाते हैं।


इनका कहना है
फोटो शूट का ट्रेंड सा चल रहा है। मिनी फिल्म शूटिंग शहर में हो जाने से अब शूट के शौकीन लोगों को अब बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। साथ ही एक जगह पर अनेक प्रकार के सेट होने से लोगों के लिए यह किफायती भी होता है।
अशोक कन्नौजिया, निदेशक, रॉलीवुड