20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब होगी मानसून की विदाई? इस साल देश के सबसे लम्बे तूफानों में शामिल बिपरजॉय की बारिश मानसून के खाते में

Monsoon 2023 End Date: पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्से से मानसून की विदाई हो चुकी है और शेष हिस्से से अगले 48 घंटे में हो जाएगी। अगस्त पूरा सूखा बीतने के बावजूद पश्चिमी राजस्थान में आंकड़ों में मानसून की मेहर बनी हुई है।

2 min read
Google source verification
monsoon_end_date_rain_in_rajasthan.jpg

Monsoon 2023 End Date: अरब सागर में जून में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की बारिश मानसून के खाते में आ गई है। देश के सबसे लम्बे तूफानों में शामिल बिपरजॉय का असर 6 जून से लेकर 22 जून तक रहा था। भारतीय मौसम विभाग एक जून से लेकर तीस सितम्बर तक मानसून काल की बारिश मानता है।

जून में बिपरजॉय ने राजस्थान के जालोर-बाड़मेर के रास्ते ही प्रवेश किया था और मूसलाधार बारिश से बाढ़ आ गई थी। चूंकि यह बारिश जून महीने में हुई थी, इसलिए मानसून के खाते में जुड़ गई है। यह बारिश अब तक हुई मानसूनी बरसात का 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक है। बिपरजॉय की बारिश के कारण ही इस साल जून में ही किसानों ने बुवाई शुरू कर दी थी। अगर बिपरजॉय नहीं होता तो सूखे का असर काफी अधिक रहता।

जालोर की आधी बारिश बिपरजॉय
जालोर में एक जून से लेकर 22 जून तक 426 मिलीमीटर बारिश हुई थी और अब तक 802 मिमी बारिश हुई है यानी आधी से अधिक बारिश बिपरजॉय के कारण हुई। सिरोही में 38 प्रतिशत, पाली में 46 प्रतिशत, बाड़मेर में 40 प्रतिशत, जोधपुर में 29 प्रतिशत और नागौर में 20 प्रतिशत बारिश चक्रवाती तूफान की है।

अगस्त सूखा बीता, आंकड़ों में मानूसन की मेहर
पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्से से मानसून की विदाई हो चुकी है और शेष हिस्से से अगले 48 घंटे में हो जाएगी। अगस्त पूरा सूखा बीतने के बावजूद पश्चिमी राजस्थान में आंकड़ों में मानसून की मेहर बनी हुई है। इसका कारण भी बिपरजॉय है। थार में मानसून की अधिकांश बारिश जुलाई महीने में हुई थी। अगस्त से लेकर सितम्बर प्रथम सप्ताह तक लगभग 40 दिन बगैर बरसात के ही निकले, लेकिन जून में बिपरजॉय की बारिश के कारण आंकड़ों में मानसून अच्छा साबित हो गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां बनेगा US, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी की तर्ज पर देश का पहला टेस्ट ट्रैक, 220 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

बिपरजॉय नहीं पहुंचा इसलिए पूर्वी राजस्थान में सूखा
हाड़ौती सहित पूर्वी क्षेत्र में बिपरजॉय का असर नहीं के बराबर था इसलिए वहां जून महीने में कम बारिश हुई। नतीजा यहां अब तक बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है। इसी वजह से बारां (-38), झालावाड़ (-22), कोटा (-20), बूंदी (-25), चितौड़गढ़ (-20), भीलवाड़ा (-8) जैसे क्षेत्रों में अब तक मानसून की बारिश भी पूरी नहीं हुई है।