
जोधपुऱ। राजस्थान के कुछ जिलों पर अभी भी मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। इस बीच मध्यप्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में बने नए परिसंचरण तंत्र के चलते पूर्वी राजस्थान में आज भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 48 घंटों में कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। अन्य इलाकों में अगले दो दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
वहीं उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके अगले 24 घंटों में कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान में 14 और 15 सितंबर को कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होगी। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी 15 सितंबर से तीन चार दिनों तक कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। बीती रात से बारां जिले के अंता और आस पास के इलाकों में बारिश हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में बारां, झालावाड़ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई।
झालावाड़ की बात करें तो जिले में पिछले चार दिन से इंद्रदेव मेहरबान हो रहे हैं। शहर में मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे बिजलियों की कड़कड़ाहट व तेज हवा के साथ झमाझम बरसात हुई। बरसात इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सड़कों पर पानी बह निकला और नालियां उफान पर आ गई। मौसम में ठंडक आ गई। वहीं अकलेरा में 8, डग में 3, खानपुर में 2, पिड़ावा में एक एमएम बारिश दर्ज की गई। 24 घंटे में झालावाड़ में 20, रायपुर में 9, असनावर में 23, बकानी में 3, गंगधार व पचपहाड़ में एक-एक, झालरापाटन में 11, खानपुर में 16, पिड़ावा में 14, सुनेल में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले में हो रही लगातार बारिश से तापमान में कमी आई है। वहीं जिले में अभी तक औसत बारिश 623.71 एमएम दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार के मुकाबले पारे में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।
Published on:
13 Sept 2023 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
