12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरीः जल्द ही महिलाओं को मिलने वाला है फ्री में स्मार्टफोन, बस इतना सा करना होगा इंतजार

आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने अमृतलाल स्टेडियम पहुंचकर शिविर की तैयारियों का जायजा लिया और लाभार्थियों को स्मार्टफोन देने की प्रक्रिया का डेमो किया

2 min read
Google source verification
smartphone.jpg

जोधपुर। राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत शहर के करीब 17 हजार 580 से अधिक लाभार्थी लाभान्वित होंगे। नगर निगम उत्तर और दक्षिण ने इसके लिए व्यापक तैयारियां की है। योजना का गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधिवत रूप से शुभारंभ करेंगे और उसके बाद 4 स्थाई शिविरों में लाभार्थी महिला आकर अपना स्मार्टफोन प्राप्त कर सकेगी।

यह भी पढ़ें- Weather Alert: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और मानसून ने कर दिया ऐसा बड़ा कमाल, यहां हुई झमाझम बारिश

आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने अमृतलाल स्टेडियम पहुंचकर शिविर की तैयारियों का जायजा लिया और लाभार्थियों को स्मार्टफोन देने की प्रक्रिया का डेमो किया। आयुक्त दक्षिण ने पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में लगाए गए स्थाई शिविर पहुंचकर स्मार्टफोन योजना के क्रियावन्यन की तैयारियों की समीक्षा की और लाभार्थियों को बुलाकर योजना का डेमो देखा। आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने बताया कि नगर निगम दक्षिण में इस योजना के तहत पहले चरण में 11000 परिवार लाभान्वित होंगे। इसके लिए नगर निगम दक्षिण लाभार्थियों को फोन करके सूचित कर रहा है। साथ ही वार्ड प्रभारियों को भी सूची देकर लाभार्थियों तक सूचना पहुंचाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- IMD Alert: इस दिन अपनी रफ्तार पकड़ेगा मानसून, जमकर गरजेंगे बादल और गिरेगी बिजली, रहें सावधान

आयुक्त दक्षिण ने बताया कि नगर निगम दक्षिण के जोन प्रथम का कैंप पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में होगा। जोन सेकंड का कैंप पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित दस्तावेज जमा करवाकर लाभार्थी अपना स्मार्टफोन प्राप्त कर सकेंगे। आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि नगर निगम उत्तर में लगभग 6500 से अधिक लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित होंगे। जोन प्रथम का कैंप कृष्ण मंदिर रातानाडा में और जोन द्वितीय का कैंप अमृतलाल इनडोर स्टेडियम चैनपुरा में लगाया गया है।