6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉनसून से पहले बदलने वाली है आपके शहर की सूरत, खर्च हो रहे हैं इतने लाख रुपए

शहर के नालों की सफाई करवाने का जिम्मा निगम ने 4 चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर को सौंपा है।

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur_municipal_corporation.jpg

जोधपुर। मानसून आने से पहले जोधपुर नगर निगम एक्शन मोड में नालों की सफाई में जुट गया है। शहर के बड़े नालों के साथ-साथ छोटे नालों में पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। 30 जून तक चलने वाले इस अभियान में निगम नालों की सफाई में तकरीबन 55 लाख रुपए खर्च करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें- 2.5 लाख रुपए देकर लड़के ने की थी शादी, लेकिन दुल्हन ने दे दिया इतना बड़ा झटका, जानें पूरा मामला

चार चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर को जिम्मा

शहर के नालों की सफाई करवाने का जिम्मा निगम ने 4 चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर को सौंपा है। चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर के पास रूटीन काम के लिए 2 जेसीबी और 4 डंपर दिए गए हैं। इसके अलावा नालों की सफाई के लिए अतिरिक्त 1 जेसीबी और 2 डंपर दिए गए हैं। सफाई अभियान में निगम ने विशेष रूप से चौंतीस दिनों के लिए चेन टाइप लोडर लगाया है। प्रतिदिन 80 हजार रुपए इस लोडर के किराए के पेटे दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राव जोधा मार्ग का किया लोकार्पण, देखें VIDEO


ऐसे समझें 55 लाख का गणित

निगम अतिरिक्त संसाधनों के तौर पर नाला सफाई वाले चार इलाकों में 1-1 जेसीबी और 2-2 डंपर का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में कुल 4 अतिरिक्त जेसीबी के लिए निगम को कुल 42 दिन में 11 लाख 76 हजार रुपए का भुगतान करेगा। इसके अलावा डंपर किराया प्रतिदिन 5 हजार रुपए है। ऐसे में अतिरिक्त 8 डंपर के लिए 42 दिनों में कुल 16 लाख 80 हजार रुपए खर्च होंगे। चेन टाइप लोडर किराए समेत यह कुल राशि 55 लाख 76 हजार रुपए है।