जोधपुरPublished: Jul 27, 2023 03:09:20 pm
Nupur Sharma
मैं अभी मरी नही, बल्कि जीवित हूं, फिर भी मेरी पेंशन मृत मानकर बंद कर दी गई है। ऐसे में अब मैं जीवित हूं, इसका प्रमाण देने के लिए चक्कर बहुत लगा चुकी, लेकिन मुझे कोई जीवित मानने को तैयार नहीं।
जोधपुर/खीचन/पत्रिका। मैं अभी मरी नही, बल्कि जीवित हूं, फिर भी मेरी पेंशन मृत मानकर बंद कर दी गई है। ऐसे में अब मैं जीवित हूं, इसका प्रमाण देने के लिए चक्कर बहुत लगा चुकी, लेकिन मुझे कोई जीवित मानने को तैयार नहीं। सात माह पेंशन नहीं मिलने के बाद फलोदी जिला के लोहावट पंचायत समिति की आमला पंचायत की रहने वाली वृद्ध महिला अणची ने आपबीती बयान की।