scriptOld Woman Declared Dead Online Due To Lack Of Verification, Asking To Start Pension In Jodhpur Rajasthan | मैं अभी मरी नहीं हूं, मेरी पेंशन क्यों बंद कर दी है? : वृद्ध महिला अणची | Patrika News

मैं अभी मरी नहीं हूं, मेरी पेंशन क्यों बंद कर दी है? : वृद्ध महिला अणची

locationजोधपुरPublished: Jul 27, 2023 03:09:20 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

मैं अभी मरी नही, बल्कि जीवित हूं, फिर भी मेरी पेंशन मृत मानकर बंद कर दी गई है। ऐसे में अब मैं जीवित हूं, इसका प्रमाण देने के लिए चक्कर बहुत लगा चुकी, लेकिन मुझे कोई जीवित मानने को तैयार नहीं।

patrika_news__3.jpg

जोधपुर/खीचन/पत्रिका। मैं अभी मरी नही, बल्कि जीवित हूं, फिर भी मेरी पेंशन मृत मानकर बंद कर दी गई है। ऐसे में अब मैं जीवित हूं, इसका प्रमाण देने के लिए चक्कर बहुत लगा चुकी, लेकिन मुझे कोई जीवित मानने को तैयार नहीं। सात माह पेंशन नहीं मिलने के बाद फलोदी जिला के लोहावट पंचायत समिति की आमला पंचायत की रहने वाली वृद्ध महिला अणची ने आपबीती बयान की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.