अलवरPublished: Jul 27, 2023 02:05:40 pm
Nupur Sharma
Anju Weds Nasrullah: अंजू के पाकिस्तान में निकाह की खबर से भिवाड़ी के लोगों में आक्रोश है। वहीं दिन भर भिवाड़ी में अंजू के निकाह को लेकर चर्चा रही।
अलवर/पत्रिका। Anju Weds Nasrullah: अंजू के पाकिस्तान में निकाह की खबर से भिवाड़ी के लोगों में आक्रोश है। वहीं दिन भर भिवाड़ी में अंजू के निकाह को लेकर चर्चा रही। वहीं क्षेत्रीय जन, सोसायटी निवासी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, गोसेवक और भाजपा कार्यकर्ता विरोध में उतर आए हैं। सभी संगठनों ने बुधवार दोपहर को टेरा ऐलीगेंसी के गेट पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।