
पहले चरण में पंचायत समिति और दूसरे में जिला परिषद सदस्यों की होगी मतगणना
जोधपुर।
जिले में जिला परिषरद व पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए मतगणना शनिवार 4 सितंबर को सुबह 9 बजे राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय पुरुष पॉलिटेक्निक कॉलेज व टीटीसी में होगी। कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए मतगणना दो चरणों में होगी। मतगणना के लिए 21 कक्षों में 144 टेबल लगाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी प्रथम चरण की मतगणना सुबह 9 बजे शुरू होगी। प्रथम चरण से संबंधित अभ्यर्थी व मतगणना अभिकर्ताओं को सुबह 8.30 से 9 बजे के बीच प्रवेश दिया जाएगा। द्वितीय चरण में दोपहर 12.30 बजे से जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी। दूसरे चरण से संबंधित अभ्यर्थी एवं मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश 12 बजे से 12.30 बजे के बीच दिया जाएगा।
पॉलिटेक्निक कॉलेज (पुरूष) मतगणना व्यवस्था
बालेसर के लिए मतगणना कक्ष डी 7 में 8 मतगणना टेबल, लोहावट के लिए कमरा नम्बर डी 8 में 8 टेबल, भोपालगढ की रूम नम्बर डी ़9 में 8 टेबल, बिलाड़ा की रूम नम्बर डी 10 में 8 टेबल, मण्डोर की रूम इलेक्ट्रोनिक्स डब्ल्यूएस में 8 टेबल, केरू की ईटी लेब में 8 टेबल, पीपाड़ शहर की रेडियो टीवी लैब में 8 टेबल, घंटियाली की क्लास रूम में 6 टेबल, धवा की स्टॉफ रूम में 6 टेबल व पंचायत समिति बाप के लिए रूम डी 3 में 8 टेबल मतगणना के लिए लगाई जाएगी।
महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में व्यवस्था
फलोदी की मतगणना के लिए रूम नम्बर 42 में 4 टेबल, सेखाला की रूम नम्बर 42 ए में 4 टेबल, शेरगढ की रूम 41 में 8 टेबल, तिंवरी की रूम 37 में 8 टेबल, देचू की रूम 28 में 8 टेबल, ओसियां की रूम 34 में 8 टेबल्स व लूणी की मतगणना रूम नम्बर 6 में 8 टेबल पर होगी।
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज टीटीसी
बापिणी के लिए कांफ्रेस रूम एक में 4 टेबल, आउ की कांफ्रेस रूम दो में 4 टेबल, बावड़ी की रिकॉर्डिंग रूम में 6 टेबल, व पंचायत समिति चामू की मतगणना ओपन हॉल में 6 टेबल पर होगी।
Published on:
28 Aug 2021 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
