
राजस्थान के जोधपुर के लोहावट थानातंर्गत कोलूपाबूजी में मंगलवार सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। जहां माता-पिता ने घर में तीन बच्चों को पहले जहर दिया, फिर उनके हाथ और एक की गले की नस काट दी। इसके बाद माता-पिता ने खुद भी जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना में एक बच्चे और दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में दम्पती को फलोदी में जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टयता मामले में घरेलू क्लेश होने की आशंका बनी है। लोहावट थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि सूचना मिली कि कालूपाबूजी में मेघवालों की ढाणी में स्कूल के पास एक कमरे के बने घर में तीन बच्चों के शव पड़े हैं। वहीं माता-पिता बेहोशी की हालत में हैं।
स्थानीय लोगों ने बेहोश शिवलाल (32) पुत्र दीनाराम मेघवाल व उनकी पत्नी जतनोदेवी मेघवाल (30) निवासी कोलूपाबूजी को फलोदी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रेफर किया गया। वहीं शिवलाल के पुत्र हरीश (8), किरण उर्फ कांता (5), तनु उर्फ तरुणा (3) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, एएसपी ब्रजराजसिंह चारण, एडीएम अजय, फलोदी वृताधिकारी अचलसिंह देवड़ा, फलोदी थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा भी अस्पताल पहुंचे।
पुलिस के अनुसार कोलूपाबूजी निवासी शिवलाल मेघवाल वाहन चलाकर मजदूरी करता है। कल रात्रि में करीब नौ बजे के बाद वह परिवार के सदस्यों के साथ घर में चला गया। मंगलवार सुबह करीब सात बजे उसके पड़ोस में रहने वाले जब यहां से गुजरे तब कमरे के गेट के आगे खून नजर आया। बाद में दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो तीनों बच्चों के शव पड़े थे। वहीं दम्पती बेहोशी की हालत में मिले।
पुलिस ने बताया कि कमरे में जहर बिखरा हुआ पड़ा मिला व तेज बदबू आ रही थी। दम्पती ने पहले तीनों बच्चों को जहर दिया। बच्चों को जहर पिलाने के प्रयास के दौरान कमरे में जहर बिखर भी गया। बाद में आठ साल के बालक व पांच साल की बालिका के दोनों हाथों की नसों को ब्लेड से काट दिया। वहीं तीन साल की बच्ची के गले की नस कटी हुई मिली। वहीं दम्पती ने भी खुद भी जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार जानकारी मिली कि शिवलाल मेघवाल ने एक दिन पहले ही बाजार से जहर की बोतल खरीदकर घर लाया। मध्यरात्रि व अलसुबह के बीच दम्पती ने घटना को अंजाम दिया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक तीनों बच्चों के शवों को फलोदी ले जाया गया। वहां पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम करवाया गया। इधर सूचना पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची तथा साक्ष्य जुटाए।
यह वीडियो भी देखें
पुलिस ने बताया कि प्रतापराम पुत्र किरपाराम मेघवाल निवासी कोलू पाबूजी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 15 अप्रेल को करीब सुबह 7.30 बजे गंगाराम पुत्र पूंजाराम का फोन आया कहा कि भतीजे शिवलाल के कमरे के अंदर से खून निकल रहा है। जिस पर वह तुरंत ही शिवलाल के घर पर गया तो देखा कि तीनों बच्चों की मौत हो चुकी है। शिवलाल व जतनादेवी को थोड़ा होश था। मैंने दोनों से पूछा क्या बात हो गई तो शिवलाल ने बताया कि हमारे बीच रुपए की बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस कारण मैंने आवेश में आकर बच्चों की नस काट दी। मेरी पत्नी ने भी एक बच्चे का गला काट दिया, जिसके कारण तीनों की मौत हो गई। हम दोनों ने भी जहर पी लिया।
Updated on:
15 Apr 2025 06:57 pm
Published on:
15 Apr 2025 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
