
Petrol Diesel Price : केन्द्र सरकार के वैट में कमी करने के बाद अब जोधपुर में पेट्रोल 104.68 और डीजल 90.18 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वैट घटाने से पेट्रोल में 3.59 रुपए और डीजल में 3.36 रुपए की कमी आई है। पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी होने से लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को भी काफी राहत मिली है।
जानकारों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से खासकर ट्रांसपोर्ट सेक्टर को राहत मिलेगी। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र और राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी कर जनता को राहत प्रदान की। केंद्र सरकार ने जहां पेट्रोल-डीजल में देशभर में 2 रुपए प्रति लीटर कमी की, वहीं राज्य सरकार ने भी प्रति लीटर 1.34 से 5.30 रुपए तक कमी की है। घोषणा के बाद नई दरें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो गईं।
गौरतलब है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने, कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 10 मार्च को दो दिन हड़ताल की घोषणा की थी। लंबे समय से लोग दाम में कमी की मांग कर रहे थे।
Published on:
16 Mar 2024 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
