1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Phalodi Accident : दिल दहला देने वाला था अस्पताल का नजारा, अपनों को ढूंढ रही थी बेबस निगाहें

Phalodi Accident : फलोदी जिले के भारतमाला हाईवे पर हनुमान सागर के पास रविवार शाम 7 बजे खड़े ट्रेलर में मिनी बस के घुसने से बस में सवार 15 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद एमजीएच अस्पताल जोधपुर का नजारा दिल दहला देने वाला था। किसी के हाथ कांप रहे थे तो किसी की आवाज गले में अटक गई। पढ़ें यह भावुक स्टोरी।

2 min read
Google source verification
Phalodi Bharatmala Highway Tragic Accident 15 dead MG Hospital Jodhpur Heartbreaking Scene read this emotional story

अस्पताल में बिलखते परिजनों को संभालते हुए लोग। फोटो पत्रिका

Phalodi Accident : जोधपुर के मतोड़ा में हुए भीषण ट्रेलर-बस हादसे के बाद एमजीएच अस्पताल का नजारा दिल दहला देने वाला था। हर ओर अफरा-तफरी, रोते-बिलखते लोग और बेबस निगाहें अपनों को ढूंढती नजर आ रही थीं। जैसे ही हादसे की खबर शहर तक पहुंची, अस्पताल में परिजनों का सैलाब उमड़ पड़ा। हादसे में करीब 15 व्यक्तियों की मौत ने पूरे एमजीएच अस्पताल परिसर को परिजनों से भर दिया। मोर्चरी में भी पांव रखने की जगह नहीं बची थी।

तीर्थ से गम में बदली यात्रा

सभी तीर्थ करने गए थे। राजी खुशी वापस आ रहे थे कि एक हादसे ने हर किसी की खुशी छीन ली। अस्पताल में हर कोई अपनों की तलाश में नजर आ रहा था। कोई स्ट्रेचर पर रखे घायल को पहचानने की कोशिश कर रहा था तो कोई मोर्चरी के बाहर चादर में लिपटे शव को देख बेसुध हो रहा था।

तो कोई बार-बार डॉक्टरों से ‘अरे कोई तो म्हारी मां ने बचा लो…’ की गुहार लगा रहा था। किसी के हाथ कांप रहे थे तो किसी की आवाज गले में अटक गई।

जोधपुर का यह काला दिन लोगों की यादों में हमेशा के लिए हो गया दर्ज

पहले एमडीएम फिर एमजीएच अस्पताल के गलियारों में दर्द की ऐसी तस्वीर थी कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं। हर तरफ बस एक ही सवाल गूंज रहा था ‘अब घर कौन लौटेगा?’ मोर्चरी के बाहर इंतजार करते परिजनों के चेहरों पर चिंता, डर और निराशा साफ झलक रही थी।

रात गहराने के साथ मातम का सन्नाटा और गहरा गया। सिसकियों की आवाजें अस्पताल की दीवारों से टकरा रही थीं। जोधपुर का यह काला दिन लोगों की यादों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। एक ऐसा दिन, जब जिंदगी और मौत के बीच इंसानियत रो पड़ी।