
T20 World Cup 2024 Final: पूरे देश के साथ ही राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों को बस 29 जून की रात 8 बजने का इंतजार है। दरअसल इस दिन टी-20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस खिताबी भिड़ंत में टीम इंडिया का मुकाबला पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका से होगा। वहीं दूसरी तरफ हाई वोल्टेज मैच को लेकर राजस्थान के फलोदी का सट्टा बाजार इस वक्त काफी गर्म है।
फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है। बाजार के भावों के अनुसार टीम इंडिया इस मैच को जीतती नजर आ रही है। दरअसल इस वक्त बाजार में टीम इंडिया फेवरेट चल रही है। इससे पहले गुरुवार शाम हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था। इसके बाद राजस्थान में भी प्रशंसकों ने टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया था।
जोधपुर के क्रिकेट प्रेमी आशीष बोराणा का कहना है कि टीम इंडिया 10 साल के बाद फाइनल में पहुंची है और अब हम कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में विश्वकप देखना चाहते हैं। हालांकि वे विराट कोहली के निराशाजनक प्रदर्शन से खासे चिंतित हैं, लेकिन उनका कहना है कि फाइनल मुकाबले में कोहली का बल्ला जमकर बोलेगा और टीम इंडिया इतिहास रचेगी।
वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा के फैन जितेश जांगिड़ बस शनिवार की रात 8 बजे का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि फाइनल मुकाबले को लेकर वे काफी उत्साहित हैं और वे अपने दोस्तों के साथ बड़ी स्क्रीन लगाकर इस मैच को देखेंगे। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीकी टीम की गेंदबाजी से सावधान रहना होगा, क्योंकि अफ्रीका ने सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानी टीम को चारों खाने चित कर दिया था।
वहीं दौसा जिले के दीपक का कहना है कि उन्हें बूम-बूम बुमराह की सटीक यॉर्कर पर पूरा भरोसा है। दीपक कहते हैं कि बुमराह किसी भी टीम के टॉप ऑर्डर को आसानी से बिखेर सकते हैं। इसके बाद टीम इंडिया की फिरकी गेंदबाजी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के पसीने लाने के लिए काफी है। दीपक का कहना है कि रविवार को छुट्टी होने के चलते वे कामना करते हैं कि टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीते और वे पूरी रात जीत का जश्न मना सकें।
नोट : नोटः यहां पर दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।
यह वीडियो देखें
Updated on:
28 Jun 2024 05:49 pm
Published on:
28 Jun 2024 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
