
Triple Murder in Jodhpur: जोधपुर के बनाड़ थानान्तर्गत नांदड़ा खुर्द गांव के मकान में तिहरे हत्याकाण्ड के आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ में हत्या के पीछे जुआ सबसे बड़ी वजह सामने आया है। नांदड़ा खुर्द गांव निवासी आरोपी दिनेश जाट आदतन जुआरी बताया जाता है। पुलिस का दावा है कि तिहरे हत्याकाण्ड से कुछ देर पूर्व आरोपी दिनेश ऑनलाइन केसीनो में चकरी जुए में 50-60 हजार रुपए हार गया था। वह और रुपए की जुगाड़ में था। इसलिए वह पुखराज जाट के मकान में गया था, जहां वह रुपए-जेवर तो नहीं लूट पाया, लेकिन भंवरीदेवी, दोहिती भावना व लक्षिता की हत्या कर दी थी।
ट्रिपल मर्डर का पता लगने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। हत्यारे का पता नहीं लग पाया था। मृतका भंवरीदेवी का पुत्र अशोक ड्यूटी पर गया हुआ था। दूसरा पुत्र पुखराज सुबह ही अपने काम पर निकल गया था। पुलिस को एक बेटे पर अंदेशा हुआ था। वह मौके पर पहुंचा तो कपड़ों की जांच की गई। वह जो कमीज सुबह पहनकर गया था, उसी कमीज में शाम को घर आया था। पुलिस का कहना है कि हत्या के दौरान खून के छींटे उछले थे। यदि बेटा शामिल होता तो कमीज पर भी छींटे गिरते और वह कमीज बदलकर आता, लेकिन ऐसा न होने से बेटे को चंद मिनटों में ही क्लिन चिट दे दी गई थी।
वर्ष 2017 में पुखराज जाट के मकान में शादी समारोह में 17 तोला सोने के आभूषण चोरी हुए थे। थाने में मामला दर्ज हुआ था। कुछ लोग संदेह के दायरे में थे, लेकिन पुलिस चोर पकड़ नहीं पाई थी। इसके बाद ही मकान में बड़ी तिजोरी लाए थे। वहीं जाजीवाड़ा जाखड़ान गांव निवासी संतोष तीन दिन पहले ही पीहर आई थी। बड़ी पुत्री ननिहाल में ही पढ़ाई कर रही थी। अब वो छोटी पुत्री को भी ननिहाल से स्कूल भेजना चाहती थी। वारदात से कुछ देर पहले संतोष ने अपने पति से बात भी की थी।
परिजन व ग्रामीणों ने वारदात के बाद विरोध जताया था। समझाइश के बाद देर रात जोधपुर के शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई गए थे। गुरुवार सुबह परिजन व ग्रामीण मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए और धरना दिया व प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें हत्यारे की गिरफ्तारी, आश्रित परिवार को आर्थिक मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग की गई। एसीसी पीयूष कविया ने बताया कि शाम को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद तीनों शव के पोस्टमार्टम करवाए गए। परिजन सुबह शव गांव ले जाएंगे।
यह भी पढ़ें-
Published on:
05 Jul 2024 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
