
आरोपी जितेंद्र। फोटो- पत्रिका
राजस्थान के जोधपुर के शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर में डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर मेडिकल छात्रा के कमरे में घुसने के आरोपी फैक्ट्री व्यवसायी को गिरफ्तार किया। आरोपी नशे में था और कार क्षतिग्रस्त होने के बाद अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर हॉस्टल में घुस गया था।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत कुमार बंसल ने बताया कि गत 30 जुलाई की रात डेढ़ बजे एक युवक गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर एक छात्रा के कमरे में घुस गया था, जहां सो रही छात्रा को पकड़कर जगाया था। छात्रा के चिल्लाने पर आरोपी हॉस्टल से भाग गया था। हॉस्टल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नजर आ गया था। थानाधिकारी जुल्फिकार अली के निर्देशन में टीम गठित कर तलाश शुरू की गई।
वारदात से पहले आरोपी अपनी कार को अस्पताल की पार्किंग में खड़े करते नजर आया। कार नम्बर से आरोपी की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस कायलाना झील की पहाड़ियों में पहुंची, जहां झाड़ियों में छिपा जितेंद्र पुलिस को देख भागने लगा, लेकिन एसआइ शैतान चौधरी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मजीद खान, कांस्टेबल महेन्द्र, श्रवण व दुर्गाराम ने पीछा कर जितेंद्र को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दईजर के पास बनावता का बेरा निवासी जितेन्द्र पुत्र संतोष सिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि आरोपी की मथानिया में पाइप की फैक्ट्री है। आपसी अनबन व तकरार के बाद पत्नी अलग रह रही है। इसके बाद से वह नशे का आदी हो गया। गत 30 जुलाई की रात कार लेकर निकल रहा था। एमडीएम अस्पताल के सामने कार डिवाइडर पर चढ़ गई थी।
आगे का हिस्सा खतिग्रस्त हो गया था। उसने कार अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर दी थी। फिर नशे की हालत में वह पिछले हिस्से में चला गया था, जहां गर्ल्स हॉस्टल के सामने बैठ गया था। इसके बाद वह दीवार फांदकर हॉस्टल में घुस गया था। फिर तीसरी मंजिल पर मेडिकल छात्रा के कमरे में घुस गया था।
यह वीडियो भी देखें
उधर, पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश अस्पताल परिसर में हॉस्टल पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। मुख्य गेट व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक व पुलिस को मुख्य गेट व हॉस्टल के अंदर विभिन्न जगहों पर कैमरे लगाने, रात के समय लाइट की व्यवस्था करने आदि के निर्देश दिए।
Published on:
01 Aug 2025 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
