
Rajasthan News: विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि बजट में जो ग्रीन एक्सप्रेस वे की घोषणा की गई है उससे जोधपुर को दो प्रकार से फायदा मिलेगा। एक एक्सप्रेस वे तो जयपुर से फलोदी तक है और दूसरा जोधपुर से जयपुर तक है। एक्सप्रेस-वे के पूरा होने के बाद जोधपुर से जयपुर की दूरी करीब तीन घंटे में तय हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि बजट घोषणाओं को लागू करने में तीन तरह के विषय सामने आएंगे। पहला तो वे कार्य जो स्थानीय स्तर पर हो सकेंगे। दूसरा राज्य स्तर और तीसरा ऐसे काम जो 2-3 तरह के विभाग मिलकर करेंगे। इन एक्सप्रेस-वे के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है। पहली बार बजट में ट्रांसमिशन लाइन और बिजली के पिलर के नीचे जमीन का मुआवजा देने का प्रावधान किया है। वहीं पीडब्ल्यूडी 2001 की जनगणना के हिसाब सड़क स्वीकृति करते थे और अब बजट में प्रावधान किया है, 2011 की जनगणना के लिहाज से काम होगा। जोधपुर में प्रेसवार्ता के दौरान 4 लाख नौकरियां देने के सवाल पर कहा कि कौन रिटायर्ड होगा और किस विभाग में भर्ती नहीं हुई। इसका पूरा केल्कुलेशन निकाल लिया है। सभी काम धरातल पर पूरे किए जाएंगे।
बजट में जैसे ही घोषणाएं हुई है वैसे ही उनको पूरा करने का काम शुरू हो गया है। जैसे लूणी विधानसभा क्षेत्र में दो 132 केवी के जीएसएस स्वीकृत हुए हैं उनको जमीन आवंटन पूरा करने का शुरू हो गया है। हमारा विजन चुनाव जीतना नहीं, बल्कि 2047 तक समृद्ध राष्ट्र बनाना है।
Published on:
17 Jul 2024 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
