scriptदिल दिया है जां भी देंगे, ए हाईकोर्ट तेरे लिए…… फिल्मी अंदाज में वकील जता रहे है विरोध | Protest against High Court Circuit Bench | Patrika News

दिल दिया है जां भी देंगे, ए हाईकोर्ट तेरे लिए…… फिल्मी अंदाज में वकील जता रहे है विरोध

locationजोधपुरPublished: Jun 08, 2018 03:43:08 pm

-संगीत मय प्रस्तुतियों से वकीलों ने उदयपुर में हाईकोर्ट की सर्किट बेंच का किया विरोध

Rajasthan High Court,jodhpur high court,Jodhpur Court,jodhpur news,Jodhpur Hindi news,jodhpur latest news,

दिल दिया है जां भी देंगे, ए हाईकोर्ट तेरे लिए…… फिल्मी अंदाज में वकील जता रहे है विरोध

जोधपुर. दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ हाईकोर्ट तेरे लिए , सत्यम शिवम सुंदरम, कैसी लागी लगन जैसे मधुर गीतों की स्वर लहरी के बीच शुक्रवार सुबह हाईकोर्ट परिसर में धरना स्थल पर बीच बीच में वकील एकता जिंदा बाद, हाईकोर्ट हमारी जान है, मारवाड़ की शान है जैसे नारे भी लगाए जा रहे थे। अवसर था उदयपुर में हाईकोर्ट की सर्किट बेंच स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित समिति के विरोध में जोधपुर के वकीलों द्वारा 18 वें रोज लगातार जारी आंदोलन का जिसके तहत वकील लगातार हाईकोर्ट व जिला अदालतों में न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर रहे है तथा धरना देकर समर्थन जुटा रहे हैं। शुक्रवार को धरनास्थल पर आंदोलन के अग्रज रणजीत जोशी, कुलदीप माथुर, आनंद पुरोहित सहित अन्य पदाधिकारियों ने जोशीले भाषण दे कर राज्य सरकार से तुरंत कमेटी भंग करने की मांग की।
संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ समर्थन के प्रस्ताव
इसी दौरान गायक जगदीश हर्ष व नेहा हर्ष ने सुमधुर भजनों, गीतों व कर्णप्रिय संगीत की प्रस्तुति करते हुए आंदोलनकारी अधिवक्ताओं में ऊर्जा का संचार कर दिया वहीं उदयपुर में सर्किट बैंच की स्थापना के विरोध को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा किये जा रहे आंदोलन में आज धरना स्थल पर फिदूसर पत्थर उद्योग एंव विक्रेता संघ के अध्यक्ष पुनाराम गहलोत, सचिव प्रवीण कच्छावाह, रामनारायण कच्छावाह, अजीतसिंह सांखला, माधोसिंह कच्छावाह, ्िशवसेना जोधपुर के जिला प्रमुख विजय व्यास (नटसा), भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप शर्मा, काग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिनेश जैन, रामदेव मेला समिति डाबडी के संयोजक उम्मेदंिसह डाबडी, पूर्व पार्षद ओमकार वर्मा, डा. उम्मेदराज तातेड़, पूर्व उपाध्यक्ष विधि संकाय महिपालसिंह राठौड, लालसिंह राव, सेठू चारण, वरिष्ठ अधिवक्ता जगमालसिंह चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित, रवि भंसाली, बलजिंन्द्रसिंह संधू, इन्द्रराज चौधरी, मुख्त्यार खॉ, पटेल समाज के सचिव पूर्व अति. पुलिस अधीक्षक जोगाराम पटेल, पार्षद श्यामादेवी -हलोत सहित कई राजनैतिक, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।
अवकाश के दिनों में मोहल्लों में समर्थन जुटाएंगे
द्वितीय शनिवार व रविवार के रोज अधिवक्तागण अपने निवास स्थान वाले मोहल्लों में आस पडोस के लोगों से समर्थन जुटाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो