5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फलोदी में कमल खिला दो, फिर देश की चिंता की जरूरत नहींः ओमप्रकाश माथुर

भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि फलोदी में कमल खिला दो, फिर आपको देश की चिन्ता की जरूरत नहीं है।

2 min read
Google source verification
om_mathur01.jpg

फलोदी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि फलोदी में कमल खिला दो, फिर आपको देश की चिन्ता की जरूरत नहीं है। देश को सम्भालने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी है। यह बात फलोदी में आयोजित भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा में माथुर ने कहीं। माथुर ने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल में भारत की ख्याति विश्वभर में बढ़ी है, जबकि कांग्रेस के शासनकाल में भारत गरीब देश की श्रेणी में रहा। भारत पर जब भी विपदा आई, कांग्रेस सरकार ने विदेशों से मदद ली, जबकि कोविड महामारी जैसे हालात में भी पीएम मोदी ने दूसरे देशों से मदद मांगने की बजाए, उन्हें दवाई, वैक्सीनेशन सहित अन्य मदद पहुंचाई। जिससे भारत शक्ति सम्पन्न देशों की श्रेणी में आ सका।

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: राजस्थान के इन जिलों पर मानसून मेहरबान, अब इतने देर में होने वाली है झमाझम बारिश

उन्होंने कहा कि मोदी व भाजपा को जनता का प्यार मिलता रहा, तो भारत की खोई विरासत फिर लौट आएगी और हम फिर से सोने की चिड़िया कहलाएंगे। फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने फलोदी शहर के विकास व पट्टा वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और इसकी जांच ईडी से करवाने की मांग की। सभा को पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल आदि ने भी संबोधित किया। वहीं दूसरी तरफ भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा का रथ बुधवार अपराह्न बाद बिलाड़ा कस्बे के मोतीसिंह स्टेडियम पहुंचा। संकल्प यात्रा में शामिल असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, प्रांतीय एवं जिला स्तर के नेताओं के साथ जनसभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें- असम के मुख्यमंत्री का गहलोत से सवाल- क्यों है राजस्थान में असम से महंगा पेट्रोल-डीजल?

राष्ट्रीय स्तर के नेताओ की अगवानी एवं जनसभा को लेकर स्थानीय प्रशासन व पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार दिनभर तैयारियों में जुटे रहा। परिवर्तन रथ यात्रा जोधपुर से रवाना होकर लूणी विधानसभा के गांवों से होकर अपराह्न डांगियावास, कापरड़ा, भावी, पिचियाक होते हुए बिलाड़ा में प्रवेश किया। बाणगंगा मोड़ पर दुपहिया वाहनों के साथ यात्रा की अगवानी हुई। बिलाड़ा मुख्य बस स्टेण्ड से यात्रा रथ गाजे बाजो, ढोल ढमाको एवं गेर दल के साथ सुभाष मार्ग, नई सड़क, अम्बेडकर सर्कल होते हुए सभा स्थल पर पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों ने आगवानी की।