
ओसियां। ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा अणवाणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ-साथ पुलिस पर भी बरसीं और जमकर गुस्सा निकाला। दिव्या ने कहा कि ओसियां में बेनीवाल के कार्यक्रम में तीन सौ लोगों की भीड़ थी। इसमें भी भोपालगढ़, लूनी व अन्य जगहों के लोग अधिक थे। इसके बावजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित भारी भरकम जाब्ता तैनात कर दिया गया।
खेड़ापा से थानाधिकारी को ओसियां भेज दिया गया। दिव्या ने खुद की सभा में पांच हजार से अधिक भीड़ होने और महिला विधायक के बावजूद सिर्फ दो कांस्टेबल तैनात करने पर खासी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें वाई श्रेणी पुलिस सुरक्षा की जरूरत नहीं है। पुलिस के इस रवैये की दिव्या ने आला अधिकारी से भी शिकायत की।
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सत्ता संकल्प यात्रा की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने आपस में गठबंधन करके राजस्थान को विकास से कोसों दूर रखा। आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा ने ओसियां विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया। आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में इस यात्रा का रामनगर व तिंवरी सहित दर्जनों स्थानों पर स्वागत हुआ। इस दौरान सांसद बेनीवाल ने महिपाल मदेरणा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता में होते हुए नेताओं ने क्षेत्र को विकास से कोसों दूर रखा हैं। बेनीवाल ने कहा जो कल तक मेरे सामने गिड़गिड़ा रहे थे आज वे डींगे हांक रहे हैं।
Published on:
04 Oct 2023 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
