6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा में पलटूराम को खेद व्यक्त करना था, जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, जानें किस दिग्गज नेता पर साधा निशाना

Rajasthan News : संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा जो विधानसभा में हुआ, उसके लिए उन्हें खेद व्यक्त करना था लेकिन पलटूराम ने ऐसा नहीं किया, सदन से विपरीत आचरण किया। यह पलटूराम कौन है?

2 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly Palturam had to Express Regret Jogaram Patel made a Big Statement know which Big Leader Targeted

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल

Rajasthan News : जोधपुर में संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नाम लिए बिना कहा कि जो विधानसभा में हुआ, उसके लिए उन्हें खेद व्यक्त करना था लेकिन पलटूराम ने ऐसा नहीं किया, सदन से विपरित आचरण किया। वे एक परिवार के सामने अपने नम्बर बढ़वाना चाहते हैं इसलिए सदन में उत्तेजित होकर बोल रहे हैं। जबकि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली हैं और वो तैयारी कर नोट्स भी बनाते हैं। लेकिन जान-बूझ कर उन्हें बोलने नहीं दिया जाता।

यह उनकी आपसी अंतर्कलह व प्रतिद्वंद्विता का है कारण

जोधपुर सर्किट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि यदि नेता प्रतिपक्ष बोलते हैं, हमारी आलोचना करते हैं, सुझाव देते हैं तो हम खुश होते हैं। लेकिन वो सिर्फ यह काम कर रहे हैं कि उनका स्टेटमेंट नहीं आना चाहिए। यह उनकी आपसी अंतर्कलह व प्रतिद्वंद्विता का कारण है।

हम चाहते हैं गतिरोध टूटे

मंत्री जोगाराम पटेल ने आगे कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि कांग्रेस में अध्यक्ष का बदलाव हो रहा है और उनको नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया जा रहा है। इसीलिए अपने नंबर बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। पटेल ने कहा कि हमारे दरवाजे खुले हैं, हम चाहते हैं गतिरोध टूटे और सदन में सब अपना पक्ष रखें।

यह भी पढ़ें :REET-2024 Exam : राजस्थान में रीट-2024 परीक्षा में जबरदस्त सख्ती, देखें तस्वीरें

जोजरी नदी का प्रदूषण कम करेंगे

मंत्री जोगाराम पटेल ने विधानसभा में जोजरी नदी के प्रदूषण को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि कुछ उद्योग चोरी छिपे पानी नदी में छोड़ रहे हैं। सीईटीपी के प्लांट भी पूरा ट्रीट नहीं कर रहे हैं। आने वाले समय में इसको पूरी तरह रोका जाएगा। हम नहीं चाहते हैं उद्योग बंद हों, लेकिन किसी इंसान की कीमत पर नहीं। नदी में साफ निर्मल पानी बहना चाहिए।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : सड़क पर अचानक आ गया मगरमच्छ, हड़कंप मच गया, जानें फिर क्या हुआ

घोषणा के साथ लागू करने का होगा प्रयास

मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा इस बार हमने ऐतिहासिक बजट जारी किया है। इसको धरातल पर लागू करने के लिए दूसरे दिन प्रभारी सचिव और उसके बाद प्रभारी मंत्री अपने जिले में पहुंचे। जल्द प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी होंगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कब घोषित होंगे इन चार जिलों के भाजपा अध्यक्ष, जानें क्या है देरी की वजह