6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान कैबिनेट के नए धर्मांतरण कानून के प्रस्ताव का गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया स्वागत, कांग्रेस पर जमकर बरसे

Rajasthan News : राजस्थान कैबिनेट मीटिंग में शनिवार को नए धर्मांतरण कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस प्रस्ताव पर जोधपुर में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कही बड़ी बात।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Cabinet New Conversion Law Proposal Gajendra Singh Shekhawat Welcomed Lashed Out at Congress

Rajasthan News : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज रविवार को जोधपुर पहुंचे। सीमा सुरक्षा बल का आज 60वां स्थापना दिवस था, जिस पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभी को बधाई दी। अपने गृह जनपद में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मीडिया से रुबरु हुए, जहां पर मीडिया ने शेखावत पर कई सवाल दागे। कांग्रेस के ईवीएम पर संदेह जताने वाले सवालों पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा झारखंड और जिन सीटों पर वो जीते हैं, पहले उसका स्पष्टीकरण दें। यह सब खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे जैसी स्थिति है। उन्होंने आगे कहा पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मैंने पहले ही यह संभावना जताई थी कि रिजल्ट के दिन शाम तक ईवीएम बदनाम हो जाएगी और ईवीएम को बदनामी मिल रही है। आने वाले समय में वो जब चुनाव हारेंगे, तब ईवीएम को इसी तरह से कोसेंगे।

हम सभी राजस्थान सरकार के निर्णय के साथ हैं

राजस्थान कैबिनेट मीटिंग में शनिवार को नए धर्मांतरण कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस प्रस्ताव पर जोधपुर में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा किसी का भी जबरन धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। आज के वक्त में ऐसे कानून की निश्चित रूप से जरूरत है। हम सभी राजस्थान सरकार के इस निर्णय के साथ हैं और इसका स्वागत करते हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Cabinet Meeting : SC, ST की भूमि रूपांतरण प्रक्रिया हुई सरल, प्रेम चंद बैरवा ने सीएम भजनलाल को कही बड़ी बात

कांग्रेस करती है विभाजनकारी राजनीति

राजस्थान में उपचुनाव परिणाम पर मीडिया के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि देश-प्रदेश की जनता ने कांग्रेस, उसकी विचारधारा और उसके नेतृत्व को सिरे से खारिज कर दिया। वे विभाजनकारी राजनीति करने वाले लोग हैं। इनकी चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो गए हैं। राजस्थान और देश की जनता इनको कभी अवसर नहीं देगी।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के इन शहरों में नहीं चल रहे 10 रुपए के सिक्के, जनता परेशान