6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM गहलोत ने अपने विरोधियों को खास अंदाज में दिया सियासी संदेश, राजनीतिक गलियारों में चर्चा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर को आइटी में अग्रणी बनाने का सपना दिखाया तो अपने विरोधियों को अपने ही अलग ही अंदाज में सियासी संदेश भी दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
ashok_gehlot_latest_statement.jpg

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तीन दिवसीय दौरा खासा चर्चा का विषय रहा। वे आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए। उन्होंने जोधपुर को आइटी में अग्रणी बनाने का सपना दिखाया तो अपने विरोधियों को अपने ही अलग ही अंदाज में सियासी संदेश भी दिया। उन्होंने समर्थकों से कहा- ‘मैं अ...शोक हूं...शोक की नौबत नहीं आने दूंगा। युवा बीच-बीच में गहलोत के नारे लगाते नजर आए।

‘रगड़ाई’ शब्द को लेकर चर्चा में रहे सीएम का यह दौरा इस बार पूरी तरह से युवाओं को समर्पित रहा। गुजरात चुनाव के बीच समय निकालकर मुख्यमंत्री ने तीन दिवसीय डिजीफेस्ट जॉब फेयर के उद्घाटन और समापन दोनों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि जोधपुर में आइआइटी, एम्स, लॉ तथा आयुर्वेद यूनिवर्सिटी सहित कई विश्वस्तरीय संस्थान स्थापित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की चेतावनी, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति का विरोध

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से नॉलेज के साथ सामाजिक संस्कार बढ़ाने के लिए भी आह्वान किया। नई पीढ़ी को अच्छा व्यवहार और सकारात्मक सोच सुपर्द करें। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 12 स्टार्टअप्स को एक करोड़ रुपए की फंडिंग भी वितरित की।