
जोधपुर। 68वीं जिला स्तरीय अंडर 14 स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वंश गहलोत ने धुआंधार नाबाद शतकीय पारी खेली। वंश की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को 155 रन से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
प्रतिद्वंदी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 186 रन का विशाल खड़ा किया। जिसमें वंश गहलोत ने मात्र 26 गेंद पर 12 चौके व 9 छक्के सहित नाबाद 107 रन की धुआंधार पारी खेलीं। वही आयुष्मान बिश्नोई ने 4 चौके व 5 छक्के सहित नाबाद 60 रन की आतिशी पारी खेली। जवाब में प्रतिद्वंदी टीम मात्र 31 रन पर ढेर हो गई।
वंश ने मंगलवार को प्री क्वार्टर मुकाबले में भी शानदार पारी खेलते हुए 20 गेंदों पर शतक लगाकर अपना नाम क्रिेकेट की रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया। वंश ने 20 गेंदों पर 13 छक्के, 6 चौके व 1 सिंगल रन बनाकर 103 रन बनाए।
वंश की यह पारी हर स्तर के क्रिकेट में भारतीय विकेट कीपर बैट्समैन रिद्धिमान साहा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी है। हालांकि कुल रन के मामले में वंश रिद्धिमान से 1 रन ज्यादा बनाया है। रिद्धिमान ने जेसी मुखर्जी ट्रॉफी में 20 गेंदों पर 102 रन बनाए थे, जबकि वंश ने 103 रन बनाए है।
Published on:
19 Sept 2024 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
