
जोधपुर। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी, जिसमें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में जबकि अन्य चार राज्यों में एक एक चरण में मतदान होंगे। सभी राज्यों के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि मिजोरम में 07 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 07 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण का चुनाव 17 नवम्बर को होंगे। राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगी। उन्होंने कहा कि कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।
हटने लगे चुनावी पोस्टर
वहीं आचार संहिता के लगते ही चुनावी पोस्टर भी हटने शुरु हो चुके हैं। इस संबंध में जोधपुर नगर निगम ने दो दिन पहले ही आदेश जारी कर दिए थे। आपको बता दें कि प्रदेश में बड़ी संख्या में इंदिरा रसोई योजना के पोस्टर लगे हैं, जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर है। अब आचार संहिता लगने के साथ ही इन सभी पोस्टर्स को हटा लिया जाएगा। इतना ही रोड लाइट और टेलीफोन के खंभों पर भी लगे पोस्टर्स को हटाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- स्लीपर सेल सक्रिय, सेना के जवान की बेटी को किया गुमराह, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
2566 मतदान केंद्र बनेंगे
आपको बता दें कि जोधपुर में कुल 10 विधानसभा क्षेत्र हैं। ऐसे यहां कुल 2566 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें लोहावट में 275, फलोदी में 255, ओसिया 248, शेरगढ़ 287, भोपालगढ़ 286, सरदारपुरा 212, जोधपुर 174, सूरसागर 243, लूणी 301 और बिलाड़ा में 282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जोधपुर में 10 विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 27 लाख 20 हजार 528 वोटर्स अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
Published on:
09 Oct 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
