
प्रतीकात्मक तस्वीर - पत्रिका
Jodhpur Crime News: पुलिस कांस्टेबल सुनील खिलेरी की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जोधपुर में पुलिस पर हमले की एक और बड़ी वारदात सामने आई है। इस बार माता का थान थाना क्षेत्र में हेड कांस्टेबल प्रतापराम पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोप है कि चार लोगों ने स्कॉर्पियो गाड़ी से उन्हें कुचलने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब हेड कांस्टेबल प्रतापराम अपने नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन ने उन्हें निशाना बनाते हुए रफ्तार तेज कर दी और प्रतापराम को टक्कर मारने का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते वह किनारे हो गए, जिससे उनकी जान बच सकी। पुलिस ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए चारों नामजद आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (राजकार्य में बाधा), 307 (हत्या का प्रयास), और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस घटना के बाद जोधपुर पुलिस महकमे में एक बार फिर से आक्रोश और सतर्कता का माहौल बन गया है। पुलिस आयुक्तालय ने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए और किसी भी आरोपी को बख्शा न जाए। गौरतलब है कि इससे पहले कांस्टेबल सुनील खिलेरी की मौत ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया था और अब प्रतापराम पर यह हमला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है।
Published on:
28 May 2025 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
