23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: 14 साल से जोधपुर निफ्ट को नहीं मिल रहे ऐसे छात्र, हर बार खाली रह जाती हैं सीटें

Rajasthan News: निफ्ट जोधपुर कैंप व ओपन हाउस लगाकर फैला रहा जागरुकता, फिर भी खाली रह जाती हैं आरक्षित सीटें

2 min read
Google source verification

गजेंद्र सिंह दहिया
Rajasthan News: देश के 19 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) कैंपस हैं। जहां संबंधित राज्यों के मूल निवासी विद्यार्थियों को 20 प्रतिशत प्रवेश कोटा दिया हुआ है। निफ्ट जोधपुर में भी राजस्थानी मूल के छात्र -छात्राओं के लिए बीस प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। लेकिन बीते 14 साल से राजस्थानी कोटे के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सीटें खाली रह रही हैं। कई बार ओबीसी के छात्र भी नहीं मिलते। निफ्ट जोधपुर में 6 सीटें राजस्थानी मूल के विद्यार्थियों की हैं। तीन सीटें सामान्य श्रेणी और एक-एक सीट ओबीसी, एसी और एसटी की है। सामान्य सीटों के लिए मारामारी है, लेकिन एससी-एसटी के लिए विद्यार्थी नहीं मिलने पर सीटें खाली छोड़नी पड़ती है।

214 छात्रों को दिया प्रवेश

निफ्ट जोधपुर में 6 विभाग हैं। प्रत्येक में 40 सीटें हैं, जिसमें से 6 सीटें राजस्थानी मूल के विद्यार्थियों की हैं। तीन एनआरई सीट मिलाने पर सीटों की संख्या 43 तक पहुंच जाती है। इस साल 214 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। अंतिम राउण्ड खत्म हो गया है। कई सीटें ईडब्ल्यूएस सहित अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करवा पाने के कारण खाली रह गई हैं।

प्राइवेट सेक्टर में मौके ज्यादा

निफ्ट से कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निजी सेक्टर में ज्यादा मौके होते हैं। निजी क्षेत्र के मुकाबले सरकारी में मौके कम होते हैं। निफ्ट में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट फैशन डिजाइन में प्राइवेट सेक्टर में कॅरियर बनाते हैं। ज्यादातर मेट्रो शहरों में ही नौकरी मिलती है।

निफ्ट जोधपुर में किस विभाग में कितनी सीटें भरी

विभाग- प्रवेश मिला
फैशन कम्युनिकेशन विभाग- 39
फैशन मैनेजमेंट विभाग- 32
टेक्सटाइल डिजाइन विभाग- 38
फैशन डिजाइन विभाग- 41
फैशन एक्सेसरीज विभाग- 37
फैशन टेक्नोलॉजी विभाग- 24

यह भी पढ़ें- 2000 करोड़ की न्यू इंडस्ट्री पर भजनलाल सरकार का ब्रेक, राजस्थान के 500 उद्योगों को लगा बड़ा झटका