5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस ने शुरू किया ऐसा ऑपरेशन

Rajasthan News : शराब पीकर वाहन चलाने और खुले आसमान के नीचे बैठकर जाम छलकाने वालों की अब खैर नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
madamast_abhiyan.jpg

Rajasthan News : शराब पीकर वाहन चलाने और खुले आसमान के नीचे बैठकर जाम छलकाने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस ऑपरेशन मदमस्त अभियान के तहत कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने थानाधिकारी राजेश गजराज के नेतृत्व में चाडी चौराहे, नया बस स्टैंड सहित शराब के ठेके के आस पास तथा सुनसान जगहों पर बने शराबियों के अड्डों पर दबिश देकर 7 जनों के खिलाफ कार्रवाई की।

वहीं एमवी एक्ट में भी करीब 23 चालान बनाए। पुलिस की इस कार्रवाई से लंबे समय से सुरक्षित जगह मानकर सुनसान इलाकों में जाम छलकाने वालों के होश फाख्ता हो गए। शराब की बोतलें छोड़ शराबी भागने लगे। हैड कांस्टेबल हरिराम चौधरी ने बताया कि अभियान लगातार चलाया जाएगा। साथ ही सुनसान इलाकों पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी। थानाधिकारी गजराज ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर उत्पात मचाए या हुड़दंग करे तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।

जगह जगह दबिश
पुलिस के अनुसार एक जगह नाका लगाकर कार्रवाई करने से नियम विरूद्ध चलने वाले वाहन चालक व अपराधी सतर्क हो जाते हैं। ऐसे में कस्बे के चौराहों, मुख्य सड़कों के अलावा जगह जगह दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है। जिससे लोगों में यह संदेश जाए की पुलिस कभी भी कार्रवाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें- Good News : रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, इस ट्रेन का किराया हो गया इतना सस्ता