1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: इस काम के चलते ट्रेन में सफर करने वाले हजारों यात्री हो रहे परेशान, यहां देखें आंशिक रद्द ट्रेनों की लिस्ट

Rajasthan News: बठिंडा-धुरी रेल मार्ग पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और किसान आंदोलन के कारण जोधपुर मंडल से चलने वाली दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा

2 min read
Google source verification

हिन्दू धर्म में वैशाख मास में गंगा स्नान का बड़ा महत्व है और इसी के चलते वैशाख मास में पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र फलोदी, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर व बीकानेर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाते है, लेकिन इस बार बाड़मेर से चलकर वाया जोधपुर-बीकानेर होकर चलने वाली ट्रेन बठिंडा-धूरी रेल मार्ग पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और किसान आंदोलन के चलते बाड़मेर-ऋषिकेश रेल सेवा केवल बठिंडा तक ही संचालित की जा रही है, जिससे गंगा स्नान करने वाले बड़े बुजुर्ग लोगों के लिए बठिंडा से आगे का सफर बस या फिर किसी अन्य साधनों से करना मुश्किल भरा हो गया है।

बठिंडा-धुरी रेल मार्ग पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और किसान आंदोलन के कारण जोधपुर मंडल से चलने वाली दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन और बठिंडा-धुरी रेल मार्ग के रामपुरा फूल और टापा स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर होने से बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस बठिंडा तक और किसान आंदोलन के कारण बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन दिल्ली स्टेशन तक ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 14888- बाड़मेर -ऋषिकेश एक्सप्रेस 2 से 6 मई व 14887- ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार से सात मई तक बठिंडा से ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन 14661/14662- बाड़मेर-जम्मूतवी- बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस गुरुवार से शनिवार तक दिल्ली से जम्मूतवी रेलवे स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन का संचालन बाड़मेर से दिल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच किया जाएगा।

14 अप्रेल से आंशिक रद्द

गौरतलब है कि बाड़मेर से हरिद्वार (ऋषिकेश) के मध्यम चलने वाली ट्रेन संख्या 14888- बाड़मेर -ऋषिकेश एक्सप्रेस व 14887- ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन गत 14 अप्रेल से लगातार आंशिक रद्द चल रही है। इस ट्रेन का संचालन बठिंडा स्टेशन तक ही किया जा रहा है।

फलोदी से 25 हजार से अधिक यात्री करते हैं गंगा स्नान

गौरतलब है कि फलोदी शहर से हर साल वैशाख माह में 25 हजार से अधिक यात्री गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार के लिए जाते है और इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के लिए बाड़मेर-ऋषिकेश रेल में बीकानेर रेलवे स्टेशन से टिकट बनवा रखे हैं, लेकिन इस ट्रेन के लगातार आंशिक रद्द होने के समाचार से श्रद्धालुओं की दुविधा बढ़ गई है।

मार्ग परिवर्तन कर हो संचालन

हिन्दू धर्म में वैशाख माह में और गंगादशमी, निर्जला एकादशी पर गंगा स्नान करने का बड़ा महत्व है। मैं कई सालों से अपने मित्र व परिवारजनों के साथ हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए जाता हूं, लेकिन वर्तमान में लगातार इस ट्रेन को आंशिक रद्द होने से दुविधा बढ़ी है। श्रद्धालुओं की आस्था में व्यवधान ना हो, इसके लिए रेलवे को इस दुविधा से मुक्ति दिलाने की जरूरत है।

  • जगमोहन थानवी, श्रद्धालु

नियमित हो हरिद्वार तक सफर

मैं हर साल हरिद्वार जाता हूं और इस बार मेरे परिवार से कई लोग हरिद्वार जाएंगे, लेकिन इस तरह से रेल के आंशिक रद्द होने से हरिद्वार जाने का सफर दुविधाजनक हो रहा है। श्रद्धालु यात्रियों को अधिक दुविधा ना हो इसके प्रबंधन किए जाने चाहिए।

  • आसुलाल छंगाणी, श्रद्धालु

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अब आसान नहीं होगा LLB करना, यूनिवर्सिटी ने लिया ऐसा बड़ा फैसला