8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस बड़े रेलवे स्टेशन पर गरजा पीला पंजा, मलबे में बदलेगी ऐतिहासिक इमारत

Rajasthan News: सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए पुरानी मॉडल बिल्डिंग को हटाने का काम शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur railway station

Rajasthan News: आने वाले समय में रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा। इसके लिए जोधपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य शुरू हो गया है। रेलवे की ओर से अस्थाई शिफ्टिंग के दौरान यात्री सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। रेलवे स्टेशन पर नई बिल्डिंग के साथ जल्द ही आगमन-निकासी के रास्ते बदल जाएंगे। रेलवे स्टेशन पर वीआईपी गेट से यात्रियों व आमजन का आगमन होगा, इसके लिए बुकिंग काउंटर तैयार हो गए है, जो जल्द शुरू हो जाएंगे। वहीं, निकासी के लिए लोको एकीकृत क्रू लॉबी की ओर से रास्ता बनाया जा रहा है, जो एस्केलेटर के पास निकाला जाएगा।

मुख्य साइड की इमारत होगी पांच मंजिला

जोधपुर रेलवे स्टेशन की नई इमारत में ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला होगी। जिसमें प्रमुख कार्यालय, बुकिंग विंडो, आरक्षण कार्यालय, वीआईपी लॉउन्ज, स्टेशन मास्टर कार्यालय, आरपीएफ, जीआरपी कार्यालय व अन्य कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। अन्य मंजिलों पर एसी/नॉन एसी रिटायरिंग रूम्स, पेड वेटिंग रूम, खानपान की स्टाल्स व स्थानीय उत्पादों की स्टॉल्स लगाना प्रस्तावित है।

एयरपोर्ट स्टाइल में होगा तैयार

जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन की मौजूदा करीब 138 साल पुरानी इमारत की जगह भव्य और विशाल रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। करीब 474.52 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई इमारत पांच मंजिला होगी, जिसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिलें होंगी। जहां यात्रियों को न सिर्फ एयरपोर्ट जैसी फीलिंग होगी बल्कि वहां उन्हें अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी। साथ ही, 16 एस्केलेटर्स व 32 लिफ्ट्स होंगी।

यह भी पढ़ें- मौत से बचने के लिए मौत की छलांग… एक तरफ रेल और दूसरी तरफ खाई, ये फोटो शूट पति और पत्नी को याद रहेगा…