scriptRajasthan Third grade teacher recruitment 29 candidates caught | REET Mains: पेपर सॉल्व करते 29 पकड़े, जालोर के युवक से 10 लाख में खरीदा फर्जी पेपर | Patrika News

REET Mains: पेपर सॉल्व करते 29 पकड़े, जालोर के युवक से 10 लाख में खरीदा फर्जी पेपर

locationजोधपुरPublished: Feb 25, 2023 01:24:00 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

Rajasthan 3rd Grade Teachers Exam: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा से करीब दो घंटे पहले शनिवार सुबह 7 बजे पुलिस ने बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में दबिश देकर प्रश्न पत्र हल कर रहे 29 परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया।

third_grade_paper_leak_in_rajasthan_1.jpg
प्रतीकात्मक तस्वीर

जोधपुर। Rajasthan 3rd Grade Teachers Exam से करीब दो घंटे पहले शनिवार सुबह 7 बजे पुलिस ने बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में दबिश देकर प्रश्न पत्र हल कर रहे 29 परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया। इनके पास 300 प्रश्नों की पीडीएफ मिली है। जिनका मूल प्रश्न पत्र से मिलान किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया जांच के बाद पुलिस का दावा है कि प्रश्नों का मिलान नहीं हुआ है और न ही पेपर लीक हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.