
भोपालगढ़। आगामी 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में यदि कोई युवा मतदान करने का इच्छुक है, तो इसके लिए शुक्रवार तक ही अंतिम मौका है और वे मतदाता सूची (Rajasthan Voter List) में अपना नाम जुड़वाकर मतदान कर पाएंगे। इसके लिए आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए तैयार हो रही पूरक मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब केवल मात्र शुक्रवार का दिन ही बचा है।
इसको लेकर क्षेत्रीय उपजिला कलक्टर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नानगाराम चौधरी ने भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं खासकर युवा वर्ग से अपील की है कि सभी पात्र मतदाता जो अब तक भी मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वा सके हैं, वे अभी भी शुक्रवार तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके बाद 7 नवंबर को पूरक मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी।
क्षेत्रीय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नानगाराम चौधरी ने बताया कि निर्वाचन विभाग की ओर से आगामी 7 नवंबर को जारी की जाने वाली पूरक मतदाता सूची सहित अंतिम मतदाता सूची में शामिल मतदाता ही इस बार के विधानसभा चुनावों में मतदान कर सकेंगे। इसके तहत गत दिनों 4 अक्टूबर को जारी की गई अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद भी दर्जनों लोग मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की अधिकृत वेबसाइट, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं।
भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में अब तक 3 लाख 2 हजार 215 मतदाता दर्ज हैं। इनमें 1 लाख 58 हजार 200 पुरुष एवं 1 लाख 44 हजार 12 महिला मतदाताओं के साथ 3 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मतदान के लिए पंजीकरण करवाया है। इसके साथ ही अनिवार्य सेवाओं से जुड़े 2214 सर्विस वोटर्स ने भी पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि 18 से 19 वर्ष की आयु के एक लाख से अधिक मतदाता इस विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Published on:
27 Oct 2023 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
